Ileana D'Cruz ने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, खुल गया बच्चे के पिता के नाम का सस्पेंस? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ileana D’Cruz ने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, खुल गया बच्चे के पिता के नाम का सस्पेंस?

अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपने बॉयफ्रेंड की तस्वीर अपने अकाउंट से शेयर की है। इस बार इलियाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियानाा डिक्रूज ने अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस कर सभी को हैरान कर दिया है। जबसे उन्होंने ऐलान किया है कि वो मां बनने वाली हैं हर कोई उनके बच्चे के पिता का नाम जानने के लिए बेताब है। अभी तक किसी को भी कोई अंदाज़ा नहीं है कि आखिर इलियानाा किसके बच्चे की मां बनने वाली हैं। लोग बस अबतक अंदाज़े ही लगते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस का लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में छा गया है। 
1686380839 277964735 381714533863634 2895485974912620654 n
दरअसल, अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपने बॉयफ्रेंड की तस्वीर अपने अकाउंट से शेयर की है। इस बार इलियाना ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक धुंधली सी रोमांटिक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। इस फोटो में ज्यादा कुछ तो नजर नहीं आ रहा लेकिन कपल को इंटीमेट पोज देते हुए ज़रूर देखा जा सकता है। 
1686380822 73385903 238654113764636 5229016655235782555 n
वहीं, इलियाना ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “प्रेग्नेंट होना एक बहुत ही सुंदर आशीर्वाद है… मैंने नहीं सोचा था कि मैं कभी भी इसका अनुभव करने के लिए इतनी भाग्यशाली होउंगी, इसलिए मैं इस जर्नी पर होने के लिए खुद को इतना भाग्यशाली मानती हूं। मैं ये नहीं बता सकती कि अपने भीतर एक जीवन को विकसित होते हुए महसूस करना कितना प्यारा है। ज्यादातर दिनों में मैं अपने बंप को देखकर आभार व्यक्त करती हूं- मैं आपसे जल्द ही मिलने वाली हूं। – और फिर कुछ दिन ऐसे होते हैं जो बहुत कठिन होते हैं। इसलिए कोशिश कर रही हूँ।”
1686380794 346433495 1566633420527064 7904081757273645850 n
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “वे भारी हैं। सब कंज़्यूम कर रहे हैं। और चीजें सिर्फ निराशाजनक लगती हैं। और आंसू हैं। फिर अपराधबोध का पालन करता है। और मेरे सिर की ये आवाज मुझे नीचे गिरा देती है। मुझे आभारी होना चाहिए, इतनी छोटी सी बात पर रोना नहीं चाहिए। मुझे और मजबूत होना चाहिए। अगर मैं मजबूत नहीं हूं तो मैं किस तरह की मां बनूंगी…”

इलियाना ने आगे लिखा, “और मुझे नहीं पता कि मैं किस तरह की मां बनूंगी। मुझे वाकई नहीं पता। मुझे बस इतना पता है कि मैं इस छोटे से इंसान से बहुत प्यार करती हूं। और अभी के लिए – मुझे लगता है कि ये काफी है।और जिन दिनों मैं खुद पर दया करना भूल जाती हूं, ये प्यारा आदमी मेरे साथ चट्टान की तरह रहा है। उसने मुझे पकड़ लिया जब उसने महसूस किया कि मैं टूटना शुरू कर रही हूं। और आंसू पोछ देता है। और मुझे हंसाने के लिए भद्दे जोक्स सुनाता है। या जब वो जानता है कि उस पल में मुझे वही चाहिए तो बस हग करता है। अब सबकुछ इतना मुश्किल नहीं लगता।” इलियाना के पोस्ट पर फैंस ने कमेंट कर प्यार जताया है। वहीं दूसरी और यूजर्स फोटो देखकर पूछने लगे कि फोटो में नजर आ रहा ये शख्स आखिर कौन है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।