Ileana D'cruz को प्रेग्नेंसी के दौरान हो रही है ये बड़ी मुश्किल, एक्ट्रेस ने इंस्टा थ्रेड शेयर कर दी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ileana D’cruz को प्रेग्नेंसी के दौरान हो रही है ये बड़ी मुश्किल, एक्ट्रेस ने इंस्टा थ्रेड शेयर कर दी जानकारी

वही इसी के साथ अब एक्ट्रेस अपनी प्रेगनेंसी के में आ रहे नए कॉम्प्लीकेशन्स से जुंझ रही है

इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया से लेकर हर उस शख्स की जबान पर जब से चढ़ी हुई है जब से एक्ट्रेस ने अपने होने वाले बच्चे की अनाउंसमेंट की थी। इलियाना डिक्रूज ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी तभी से हर कोई ये जानने को बेताब था कि उनके होने वाले बच्चे का पिता कौन होगा?
1689927582 292293145 177676291340467 4019690753631951147 n
इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया से लेकर हर उस शख्स की जबान पर जब से चढ़ी हुई है जब से एक्ट्रेस ने अपने होने वाले बच्चे की अनाउंसमेंट की थी। इलियाना डिक्रूज ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी तभी से हर कोई ये जानने को बेताब था कि उनके होने वाले बच्चे का पिता कौन होगा? खैर ये सवाल तो एक्ट्रेस के चाहने वालों को परेशान कर ही रहा है।
1689927593 screenshot 1
वही इसी के साथ अब एक्ट्रेस अपनी प्रेगनेंसी के में आ रहे नए कॉम्प्लीकेशन्स से जुंझ रही है एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी जर्नी शेयर की है साथ ही इस दौरान हो रही परेशानियों के बारे में बात की है जिसे सुन शायद आप भी हैरान हो जाये। दरअसल इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टा पर एक थ्रेड पोस्ट किया है जिसको शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- मैं सोच रही थी कि मैं एक खूबसूरत प्रेग्नेंट माँ बनूंगी लेकिन सचाई ये है कि मैं एक रोली पोली हूँ और मेरे मैन ने मुझे बिस्तर पर चढ़ने के लिए धक्का देना पड़ता है।
1689927605 307268408 795593194895078 758408163437850060 n
वही इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने आस्क मी सेक्शन के दौरान अपने प्रेगनेंसी में वजन पढ़ने को लेकर बात की थी एक्ट्रेस ने जब बताया था कि इसको लेकर मैं कभी-कभी अच्छा फील नहीं करती जो मेरा सपोर्ट सिस्टम है वो मुझे पुश करते है और याद दिलाते है कि मैं अब माँ बनने वाली हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।