प्रिंटेड बिकिनी में इलियाना डिक्रूज ने फ्लॉन्ट किए अपने सेक्सी कर्वस, वायरल फोटो ने ढ़ाया कहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रिंटेड बिकिनी में इलियाना डिक्रूज ने फ्लॉन्ट किए अपने सेक्सी कर्वस, वायरल फोटो ने ढ़ाया कहर

एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह अपनी निजी जिंदगी में सोशल

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इस समय फिल्मों की वजह  अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीते
दिनों कैटरीना कैफ के बर्थडे वेकेशन की तस्वीरों में इलियाना की मौजूदगी ने सभी को
हैरानी में डाल दिया था। हालांकि उसके बाद से ही कैटरीना के भाई के साथ इलियाना की
डेटिंग की खबरें बॉलीवुड गलियारों में आग की तरह फैल रही है।

1658229170 292293145 177676291340467 4019690753631951147 n

इलियाना और सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल एक दूसरे को डेट कर रहे है ऐसी खबरें पहले
भी कई बार सामने आई है लेकिन उस समय किसी ने भी इन बातों पर यकीन नहीं था लेकिन अब
कैटरीना कैफ की गर्ल गैंग में इलियाना का शामिल होना इस बात का सबूत है। इन्हीं
खबरों के बीच अब इलियाना ने एक बार फिर सबका ध्यान अपने कर्वी फिगर की तरफ मोड़
दिया है। एक्ट्रेस की बेहद बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस पर फैंस
दिल खोलकर अपना प्यार बरसा रहे हैं।

1658229181 293529080 3075802166004049 2062326547134979576 n

इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बिकनी फोटो पोस्ट की है
जिसमें वह प्रिंटेड बिकिनी पहने दिखाई दे रही हैं। फोटो में इलियाना सेल्फी लेती
दिख रही है और सेल्फी लेते हुए एक्ट्रेस काफी ज्यादा बोल्ड दिख रही हैं। अपनी इस
बोल्ड फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
क्या आप बीच हॉलिडे पर गए भी हैं, जब आपने बिकिनी में एक सेल्फी तक नहीं ली?’

1658229196 276254783 699671551051374 4152761831507881583 n

इलियाना बिकनी फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे है और उनके चाहने
वालें उन पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं। इससे पहले इलियाना ने कैटरीना कैफ के
बर्थडे वेकेशन से एक ग्रुप फोटो शेयर की थी जिसमें कैटरीना और विक्की के अलावा
उनके दोस्त और इलियाना के पीछे सेबेस्टियन भी दिखाई दे रहे थे। वो फोटो भी इंटरनेट
पर बहुत वायरल हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलियाना और सेबेस्टियन दोनों एक दूसरे को पिछले
छह महीने से डेट कर रहे हैं। सेबेस्टियन और इलियाना न सिर्फ एक दूसरे को
इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं
, बल्कि बीते कुछ वक्त से कटरीना के बांद्रा वाले
पुराने घर में साथ वक्त भी बिता रहे हैं। इससे पहले इलियाना फोटोग्राफर एंड्रयू
नीबोन को डेट कर रही थी। दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे लेकिन फिर उनका ब्रेकअप
हो गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।