अमेरिका में भव्य तरीके से आयोजित होगा आईफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका में भव्य तरीके से आयोजित होगा आईफा

NULL

मुम्बई : इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) पुरस्कारों का 18वां संस्करण अमेरिका में भव्य तरीके से आयोजित होगा जहां संगीत निर्देशक ए आर रहमन के बॉलिवुड में 25 वर्ष पूरा करने का उत्सव भी मनाया जाएगा। आईफा का आयोजन न्यूयॉर्क में 13 जुलाई से 15 जुलाई तक मेटलाइफ स्टेडियम में होगा। बॉलिवुड की उपलब्धियां मनाने के लिए प्रत्येक वर्ष इसे दुनिया के अलग…अलग शहरों में आयोजित किया जाता है।

आईफा के संस्थापक निर्देशक सब्बास जोसफ ने पीटीआई से कहा, इस वर्ष आईफा का आयोजन न्यूयॉर्क में हो रहा है। दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण शहर में बॉलिवुड केंद्र में होगा। उन्होंने कहा, आईफा समारोहों के तहत हम न केवल टाइम्स स्क्वायर जाएंगे बल्कि न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में घंटा भी बजाएंगे। भारत के बेहतरीन कलाकार सलमान खान, कैटरीना कैफ, आलिया भट और वरूण धवन स्टेज पर प्रस्तुति देंगे। हम ए आर रहमान को विशेष तौर पर सम्मानित करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।