कौन है Boss OTT 2 के असली Rocky Aur Rani? Alia Bhatt ने किया ये खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कौन है Boss OTT 2 के असली Rocky Aur Rani? Alia Bhatt ने किया ये खुलासा

दरअसल जब चंडीगढ़ में आलिया अपने मूवी प्रमोशन के लिए पहुंची इस दौरान उनसे ये सवाल पुछा गया

बॉलीवुड में इन दिनों एक ही फिल्म के चर्चे और एक ही फिल्म का नाम गूंज रहा है वो कोई और फिल्म वो है Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani, जी हां बॉलीवुड में इन दिनों आलिया और रणवीर ने गजब ढाया हुआ है। पहले इस फिल्म का टीज़र फिर इस फिल्म के गाने दोनों ने ही लोगो का दिल जीत लिया जिसके बाद लोगो की इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने की उत्सुकता और बढ़ती हुई दिखाई दी।
1690517935 361203025 18387025153021763 2668703677754819049 n
बता दे, इन दिनों  Rocky Aur Rani यानी रणवीर और आलिया इस फिल्म के जबरदस्त प्रोमोशन में दिखाई दिए थे, इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ भी शेयर की थी। वही महेश भट्ट की दोनों बेतिया इन दिनों सातवे आसमान पर है जहां आलिया  Rocky Aur Rani में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जा रही है वही पूजा भट्ट इन दिनों Bigg Boss OTT 2 में नजर आ रही है साथ ही वह अपने शानदार गेम प्ले से सुर्खियों में बनती दिखाई दे रही है। 

जब फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया से Bigg Boss OTT 2 को लेकर एक सवाल किया गया और वो सवाल था Bigg Boss OTT 2 में उन्हें Rocky Aur Rani जैसा कौनसा किरदार दिखाई देता है। जिसके बाद एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें सहपऊ में सबसे ज्यादा पसंद कौन है और कौन Rocky Aur Rani के किरदार से मेल खता है।
1690518036 326030792 132788782760351 4104136012661980433 n
दरअसल जब चंडीगढ़ में आलिया अपने मूवी प्रमोशन के लिए पहुंची इस दौरान उनसे ये सवाल पुछा गया था जिसके जबाव में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें Rocky के किरदार में एलवीश यादव की पर्सनालिटी ज्यादा पसंद है और Rani के किरदार में उन्हें मनीषा रानी बेहद पसद है और ये किरदार उनपर सूट भी करता है क्योकि उनके नाम के सर नेम में भी रानी है, साथ ही मनीषा शो में लोगों का खूब एंटरटेनमेंट करते हुए दिखाई दे रही है। 
1690518047 358410667 788834599402987 4427650026308141232 n
वही इसके बाद आलिया को ये एहसास हुआ कि उन्होंने अपनी बहन पूजा भट्ट का नाम नहीं लिया जिसके बाद वो बात को सँभालते हुए कहती है कि मुझे रानी के लिए अपनी बहन पूजा का नाम लेना चाहिए, क्योकि वो हमारे घर की रानी है। वही ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।