बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है एक्ट्रेस अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट भी सोशल मीडिया पर देती हुई दिखाई देती है। बता दे, एक्ट्रेस के प्यार के चर्चे बिज़नेस मेन यश कटारिया के साथ होते दिखाई देते है। वही सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस भूमि की ज़िन्दगी में खुशियां आजकल सातवे आसमान पर है, दरअसल एक्ट्रेस को एक बड़े अवार्ड से नवाजा वाला है।
बता दे, भूमि पेडनेकर को जल्द ही इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में प्रतिष्ठित डिसरप्टर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। वही एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में काफी सुपरहिट फिल्मे दी है जिन फिल्मों में भीड़,शुभ मंगल सावधान, बाला और काफी फिल्मे शामिल है। हिंदी सिनेमा में एक्ट्रेस को अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जाना जाता है इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने फैशन सेंस से फिल्म इंडस्ट्री में एक ख़ास जगह बनाई है।
अपने जबरदस्त अभिनय से एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में माहोल बनाया है और काफी चीजों के लिए आवाज उठाई है साथ ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया है। वही अवार्ड फंक्शन इस फेस्टिवल से एक दिन पहले होगा यानी 11 अगस्त को इस अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया जायेगा। जहां भूमि एन्वॉयरन्मेंट से जुड़ी बातों पर चर्चा करेंगी और बतायेंगी कि कैसे वो इस काम में खुद को मजबूत करने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सम्मान के लिए अपना आभार व्यक्त करते हुए भूमि ने कहा- मै IFFM से डिसरप्टर ऑफ द ईयर का पुरुस्कार पाने के लिए बेहद आभारी हूँ ये मेरे लिए काफी महत्व रखता है आगे एक्ट्रेस ने कहा कि मेरा उद्देशय एक प्रभावशाली जीवन जीना है और बॉलीवुड में महिलाओ के प्रतिनिधत्व को बढ़ावा देना है साथ ही सही दिशा में काम कर समाज को बेहतर बनाना है।
एक्ट्रेस का कहना है कि IFFM से मिली ये एक्सेप्टेन्स ने उनके विश्वास को और मजबूत बनाया है साथ ही इससे उन्हें ये पता चला कि वो अब सही रस्ते पर है और आगे बढ़ रही है इसी के साथ एक्ट्रेस वर्ल्ड लेवल पर इंडियन सिनेमा को बढ़ावा देने और कलाकारों को उनके काम के लिए अच्छा मंच देने में पूरी मदद करेंगी।