रेड कलर हमेशा से प्यार का रंग रहा है और वैलेंटाइन डे पर यह हर कसी की पहली पसंद होती है
वैलेंटाइन डे के खास दिन आप रेड बॉडीकॉन ड्रेस या फ्लोई गाउन पहन सकती हैं
आप इस ड्रेस को न्यूड हील्स और सटल मेकअप के साथ कंप्लीट कर अपने रेड ड्रेस को और खूबसूरती से निखार सकती हैं
यह ड्रेस आपके पुरे लुक में चार चांद लगा सकता हैं
अगर आप हल्के और स्टाइलिश लुक की तलाश में हैं, तो फ्लोरल प्रिंट्स आपकी बेस्ट चॉइस हो सकती है
इस दिन को खास बनाने के लिए आप फ्लोरल ड्रेस या स्कर्ट कैरी कर सकती हैं, यह ड्रेस आपके पुरे लुक को रोमांटिक बना देगा
आप इसे व्हाइट स्नीकर्स या बैलेरिनाज के साथ स्टाइल कर अपने लुक से पार्टनर को इंप्रेस कर सकती हैं
यदि आप इस खास दिन पर ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो साड़ी का कोई मुकाबला नहीं हो सकता
इस दिन आप शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी कैरी कर सकती हैं, साड़ी के साथ हल्का मेकअप और डैंगलिंग ईयररिंग्स आपकी खूबसूरती को और निखार देगी
ब्लैक एक ऐसा कलर होता हैं जो हर फंक्शन के लिए बेस्ट होता हैं, ब्लैक का अट्रैक्शन कभी भी कम नहीं होता
वैलेंटाइन डे के खास दिन ब्लैक गाउन, जंपसूट या शॉर्ट ड्रेस आपके लुक में एक ग्लैमरस टच जोड़ सकती हैं
आप इसे सिल्वर ज्वेलरी और स्मोकी आई मेकअप के साथ स्टाइल कर अपने डेट नाइट में परफेक्ट लुक पा सकती हैं
अगर आप स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट भी चाहती हैं तो को-ऑर्ड सेट्स आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए
इस खास दिन पर आप न्यूड या पेस्टल शेड्स के को-ऑर्ड सेट्स कैरी कर अपने लुक को ट्रेंडी और यूनिक बना सकती हैं
आप इसे स्ट्रैपी हील्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर करें