Cocktail Party में दिखना है सबसे Glamourous तो Rasha Thadani के इस Look को करे ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Cocktail party में दिखना है सबसे Glamourous तो Rasha Thadani के इस look को करे ट्राई

ऑल ब्लैक लुक में Rasha Thadani ने बिखेरा जलवा

image 2130557

बॉलीवुड की उभरती हुई खूबसूरत और टैलेंटेड स्टार राशा थडानी न सिर्फ अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी लोगों के बीच खासा चर्चा में रहता है।

image 5543936

हाल ही में एक इवेंट के दौरान राशा का ऑल ब्लैक लुक सोशल मीडिया पर छा गया। उन्होंने इस लुक में एलीगेंस और स्टाइल का ऐसा तड़का लगाया कि हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया।

image 1100422

राशा ने ब्लैक कलर की एक खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, जो उन पर अच्छी लग रही थी। ड्रेस का फिट और डिजाइन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

image 3423316

इस लुक में वह वाकई में स्टन्निंग नजर आ रही थीं और उनकी ड्रेस जितनी क्लासिक थी, उतनी ही मॉडर्न टच से भरपूर भी।

image 106910

राशा ने इस ड्रेस को बहुत ही सलीके से कैरी किया और अपने पूरे लुक को एक बेहतरीन अंदाज में सजाया। उन्होंने मिनिमल मेकअप और स्टाइलिश ब्लैक हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।

image 872824

यह लुक न सिर्फ किसी रेड कार्पेट इवेंट के लिए परफेक्ट है, बल्कि संगीत नाइट, कॉकटेल पार्टी या शादी जैसे फंक्शन्स में भी इसे आसानी से अपनाया जा सकता है।

image 8327678

अगर आप भी आने वाले वेडिंग सीजन में कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जो आपको भीड़ से अलग दिखाए और एलीगेंस के साथ-साथ फैशन स्टेटमेंट भी सेट करे, तो राशा थडानी का यह ऑल ब्लैक लुक आपके लिए एकदम सही रहेगा।

image 9730887

इस लुक की खास बात यह है कि इसमें ट्रेडिशन और ट्रेंडी स्टाइल का शानदार मेल नजर आता है, जो हर लड़की को रॉयल और ग्रेसफुल फील कराएगा।

image 1621465

तो देर किस बात की? राशा के इस आइकॉनिक लुक से इंस्पिरेशन लीजिए और तैयार हो जाइए सबकी नज़रों का केंद्र बनने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।