बर्थडे पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ट्राई करें Tara Sutaria के ये Western Outfits - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बर्थडे पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ट्राई करें Tara Sutaria के ये Western Outfits

475998993184794951460257659043604556776262323n

आप भी अपने बर्थडे पर ऑर्गनाइज्ड पार्टी के लिए खूबसूरत ड्रेस देख रही हैं, तो अब आपको आउटफिट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं हैं

475853956184794951280257652178240250684513775n

आप तारा सुतारिया के इस व्हाइट ओवरकोट के साथ शार्ट ड्रेस को कैरी कर सकती हैं, यह आपकी खूबसूरती को बेहतर बनाने में मदद करेगा

475884671184794951370257656481807601663554349n

आप अपने बर्थडे पर इस ड्रेस के साथ बालों का बन बनाकर और सिल्वर कलर की ज्वेलरी कैरी कर अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं

3233025479000543778287024140241981184148720n 1

अपने बर्थडे को यादगार बनाने के लिए आप एक्ट्रेस तारा की इस मिनी बॉडीकॉन ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं, तारा सुतारिया की तरह आप भी बीच से मांग निकालकर सीधे बाल रख सकती हैं

3235271155092677246364936001654004161756618n 1

इसके साथ आप हल्का मेकअप कर हील्स कैरी कर सकती हैं, यह आपके लुक को बेहतर बनाने के साथ साथ कम्पलीट करने में मदद करेगा

32203037611027534737254643940014694532315858n

आप इस ड्रेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं,इस ड्रेस को आप नाईट में अपने बर्थडे पार्टी में जरूर पहने

2794520109615565045058945999648930191882770n

तारा सुतारिया वैसे तो अपने हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं, लेकिन उनके इस हॉल्टर नेक स्लीव लेस साटन मैक्सी कैजुअल ड्रेस को आप अपने बर्थडे पात्र पहनकर सब को खुश कर सकती हैं

2793125429570303649350106069969437003952618n

इस ड्रेस के साथ आप अपने बालों को बीच से अलग कर एक स्लीक लो बन बना लें या आप अपनी पसंद की कोई हेयर स्टाइल भी इस ड्रेस के साथ कर सकती हैं

40382034111597035754361785209874293413082312n

शैंपेन-एम्बेलिश्ड टॉप के साथ गोल्डन शाइनिंग बॉडीकॉन स्कर्ट को भी आप अपने बर्थडे पर पहनकर अपना जलवा बिखेर सकती हैं

40377789413887870983851728003295566860512739n

इस ड्रेस में आपको देख कर हर किसी की नजर आप से हटने का नाम नहीं लेंगी, आप इस ड्रेस को बनवा साथी है या इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं

40376217513948233581232207005919532402256381n

इस ड्रेस के साथ आप हील्स शामिल कर खूबसूरत हेयर स्टाइल भी कर सकती हैं, इस आउटफिट के साथ आप सिल्वर कलर की ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं

45155822537613806308479804344725424403632405nBraid Hairstyle: स्लीक ब्रेड पोनीटेल हेयर स्टाइल आप भी इवेंट पर करें क्रिएट, दिखेंगी खूबसूरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।