अगर आप बसंत पंचमी में बहुत ही रॉयल लुक पाना चाहते हैं तो इस तरह अंकिता लोखंडे का लुक क्रिएट कर सकती हैं
बसंत पंचमी पर गोल्डन कलर की साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी बहुत ही ग्रेसफुल और रॉयल लुक देती हैं
अगर आप बसंत पंचमी के मौके पर सिंपल सोबर और एलिगेंट साड़ी पहनना चाहते हैं, तो एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के इस लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं
जिसमें वह येलो बेस में गोल्डन वर्क किया हुआ हैवी एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनी है और उसके साथ सिंपल से बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी उन्होंने कैरी की है
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की येलो साड़ी लुक को भी आप एकदम स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकती हैं, जिसमें वह प्लेन जॉर्जेट की येलो कलर की साड़ी पहनी है
जिसके ऊपर बॉर्डर पर मिरर वर्क किया हुआ है और इसी से मिलता जुलता उन्होंने स्टेप वाला मिरर वर्क ब्लाउज कैरी किया है
बसंत पंचमी के मौके पर आप कैटरीना के लुक से इंस्पिरेशन लेकर इस तरह की येलो साड़ी भी कैरी कर सकते हैं
इसके साथ जिग-जैग स्ट्राइप्स में गोल्डन कलर का ब्लाउज कैरी करें, बालों में जूड़ा बनाएं और हैवी चांद बालियां पहनें
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी कि माधुरी दीक्षित के येलो लुक को कॉपी करने के लिए आप प्लेन सिंपल से बॉर्डर वाली येलो साड़ी कैरी करें
उसके साथ मिरर वर्क किया हुआ ब्लाउज पहने और उसी से मिलता हुआ लॉन्ग जैकेट पहनकर एक इंडो वेस्टर्न लुक आप अपना सकती हैं
आदर जैन ने आलेखा संग अपनी ग्रैंड क्रिश्चियन वेडिंग का पूरा एल्बम किया शेयर