गर्मियों में लगना चाहती हैं स्टाइलिश तो Kiara Advani के इन Summer लुक्स से लें Tips - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गर्मियों में लगना चाहती हैं स्टाइलिश तो Kiara Advani के इन Summer लुक्स से लें Tips

कियारा आडवाणी के समर लुक्स से पाएं स्टाइलिश टिप्स

download 11

कियारा आडवानी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन को लेकर भी काफी पसंद की जाती हैं।

download 10

आज हम आपके लिए कियारा के कुछ समर लुक लेकर आए हैं।

Craving summertime

एक्ट्रेस के इन लुक्स से आप इंस्पिरेशन लेकर अपना समर लुक स्टाइल कर सकती हैं।

Love is Evergreen SPKK 29th June

कियारा आडवाणी ने ग्रीन कलर की मिड लेंथ ड्रेस पहनी है, जिसका फैब्रिक गर्मियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

kiara advani 1

एक्ट्रेस ने इसमें येलो कलर का टू पीस सेट पहना है। आप भी इसी तरह के कलर वाले आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं।

Kiara Advani

इसमें एक्ट्रेस ने एक टैंग टॉप पहना है और उसके साथ स्कार्फ से स्कर्ट बनाई है।

Lord on Twitter

कियारा का ये स्काई ब्लू कलर का पैंट और ट्यूब टॉप का को-ऑर्ड सेट भी काफी बढ़िया लग रहा है, जिसे आप गर्मियों में पहन सकती हैं।

Tried an unusual movement with the hair Thoughts kiaraadvani X koffeewithkaran amitthakur amitt

कियारा आडवाणी ने व्हाइट कलर की स्टेपलेस ड्रेस पहनी है, जो गर्मियों में किसी पार्टी में जाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

download 9

आप कियारा की तरह ये येलो शॉर्ट स्कर्ट के साथ ऑरेंज और पिंक चेक की शर्ट को कैरी कर एक कूल लुक पा सकती हैं।

Kiara Advani

कियारा ने इसमें पर्पल पैंट्स के साथ व्हाइट टॉप स्टाइल किया है, जो एक कंफर्टेबल चॉइस हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।