नवरात्रि में दिखना है स्टाइलिश, तो इन बॉलीवुड डीवाज के लुक्स को रीक्रिएट करें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवरात्रि में दिखना है स्टाइलिश, तो इन बॉलीवुड डीवाज के लुक्स को रीक्रिएट करें

352185328121254125944369899023188108958279n

अगर आप साड़ी की शौकीन हैं. तो कियारा आडवाणी की ये लाइट वेट पिंक साड़ी नवरात्रि के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिसमें आप स्टाइलिश और सुंदर नजर आएंगी

3008617966067191143303746210932464244212054n 1

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ये अनारकली सूट भी आप नवरात्रि के दिनों में ट्राई कर सकते हैं, जो सुंदर लगने के साथ-साथ आपको कम्फी फील भी देगा

4055444632432490621094723744642533349938504n 1

एक्ट्रेस सारा अली खान अपने ट्रेडिशनल लुक से हमेशा फैंस का दिल जीतती हैं, उनकी ये ब्लू सूट फोटोज भी खासी वायरल हुई थी

40580611610664594410656665936817828512104870n 1

आप भी नवरात्रि में एक्ट्रेस का ये लुक रीक्रिएट कर सकते हैं, आप भी एक्ट्रेस की तरह गोल्डन झुमकों के साथ अपना लुक सुंदर बना सकते हैं

41245218273642622769259882955146878790311368n

वहीं सूट के अलावा पलक तिवारी की ये रेड शिमरी साड़ी भी नवरात्रि के मौके पर आप पहन सकते हैं, अगर आप पूजा में जा रही हैं तो एक्ट्रेस की तरह बन बनाकर अपना लुक कंपलीट कर सकती हैं

47576337218485160811045304989670080069946715n 1

‘सिकंदर’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के ट्रेडिशनल लुक भी काफी सुंदर होते हैं, अगर आप नई दुल्हन है तो एक्ट्रेस की तरह ऐसा गोल्डन और मरून सूट पहने सकती हैं

482654339184911500650453048708784269244224504n

वहीं साड़ी लवर्स रश्मिका का ये लुक भी रीक्रिएट कर सकती हैं, आप भी एक्ट्रेस की तरह ये लाइटवेट गोल्डन साड़ी ब्लू ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं

70340b7e2680a139332b111c0a2dbb8b44b4bSunny Deol की ‘जाट’ से लेकर Salman Khan तक, बॉलीवुड सेलेब्स बन गए Ghibli Art

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।