न्यू ईयर ईव में दिखना है स्टनिंग, तो ट्राई करें इन एक्ट्रेसेस के ग्लैमरस लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

न्यू ईयर ईव में दिखना है स्टनिंग, तो ट्राई करें इन एक्ट्रेसेस के ग्लैमरस लुक

464534477159900767402228414554084666481617n

इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड डीवा करीना कपूर का है, जो हमेशा अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं

4643154319001219550599292044409567557584908n

एक्ट्रेस की ये ब्लैक शर्ट और स्कर्ट ड्रेस आप अपनी न्यू ईयर पार्टी में रीक्रिएट कर सकती है, इसके साथ आप भी एक्ट्रेस की तरह स्टनिंग डायमंड ईयररिंग्स पेयर कर सकती हैं

35605804618964879874901778156236658513673652n

अगर आप रेड लवर्स हैं, तो कियारा आडवाणी की ये ऑफ शोल्डर ड्रेस आप न्यूर ईव की पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं

46959561816771138198268559141190332855543757n 2

इस वक्त तमन्ना भाटिया की ये एनिमल प्रिंट ड्रेस भी काफी ट्रेंड में बनी हुई है, इसलिए न्यू पार्टी के लिए आप इसे भी रीक्रिएट कर सकते हैं

4696906841724096298446643377087446808651732n 2

एक्ट्रेस की तरह ग्लोसी मेकअप और कर्ली हेयर कर आप भी पार्टी की जान बन सकती हैं

468870756183801273131188563083390739272267069n

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की तरह आप भी व्हाइट शर्ट के साथ शिमरी सिल्वर कलर की स्कर्ट न्यू ईयर पार्टी के लिए कैरी कर सकते हैं

470894407184748084770063308352712029118017515n

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की ये ऑफ शोल्डर पिंक शॉर्ट ड्रेस भी आप न्यू ईव के लिए ट्राई कर सकते हैं, जो पार्टी में आप सबसे अलग और हटके दिखाएगी

469801981184865285050217634775024791106286504n

न्यू ईव पर आप आलिया भट्ट की ये शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस ट्राई कर सकते हैं, जो पार्टी के लिए एकदम बेस्ट रहेगी

469920391184865283880217636649070252089292945n

इसे भी आप एक्ट्रेस की तरह न्यूड मेकअप के साथ कैरी कर सकते हैं

3282528212071004085269411525147145228539963n

आजकल फ्लोरल ड्रेस भी एक्ट्रेसेस की पसंद बनी हुई है, अगर आप पार्टी में अलग दिखना चाहती हैं तो दीपिका का ये स्टाइल कैरी कर सकती हैं

42381506615689899739017174228438542424058539n

सारा अली खान की ये ब्लैक बॉडीकोन ड्रेस भी पार्टी के लिए अच्छा ऑपशन है, इस ड्रेस को आप भी सारा की तरह की बालों में बन और ग्लोसी मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।