शादी में दिखना है महारानी सा खूबसूरत वाइब्स, तो अंकिता लोखंडे की ये साड़ियां हैं बेस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी में दिखना है महारानी सा खूबसूरत वाइब्स, तो अंकिता लोखंडे की ये साड़ियां हैं बेस्ट

469595687183848577370982015940509268736011231n

शादी में पहनने के लिए साड़ी एक बेस्ट ऑप्शन होता है, तो अगर आप भी शादी में साड़ी पहनकर स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है

363298842183070524760982014359954475000952880n

अंकिता लोखंडे अपने साड़ी लुक से हमेशा ही फैंस को इंप्रेस करती हैं, एक्ट्रेस की ये हैवी बॉर्डर वाली ब्लू साड़ी आप भी शादी में कैरी कर सकते हैं, जो आपको एकदम महारानी वाइब देगी

366671438183093889900982012482729109386261107n

अंकिता की ये पिंक शिमरी साड़ी पहनकर भी आप शादी एकदम प्रिंसेस लग सकती हैं, अपना लुक आप एक्ट्रेस की तरह हैवी नेकपीस पहनकर पूरा कर सकती हैं

469491648183848577160982014676708946063624817n 2

अगर आपको हैवी साड़ी पसंद नहीं है, तो अंकिता की मैरून साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं, जो दिखने में काफी हैवी लगेगी, गोल्डन बॉर्डर साड़ी के लुक को और भी सुंदर बना रहा है

468869290183842807620982011039329168238374806n 1

एक्ट्रेस की ये पर्पल साड़ी भी आप शादी के लिए चुन सकती हैं, ये लुक आप अंकिता की तरह खुले बालों, माथे पर बिंदी और हैवी ज्वेलरी पहनकर पूरा कर सकती हैं

468107485183829790890982011879079642659255665n

अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं और कोई शादी अटेंड करने वाली हैं, तो अंकिता का ये लुक आपके लिए सही ऑप्शन रहेगा, ये रेड बनारसी साड़ी पहनकर आप भी शादी में महारानी सी खूबसूरत लग सकती हैं

470136332183860614150982015272915332333940368n

एक्ट्रेस की ये ऑरेंज और येलो कलर की बनारसी साड़ी भी शादी के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है, इसे भी आप मैचिंग ज्वेलरी और हैवी झुमकों के साथ पहन सकते हैं

3479629136484396466162813716100842243607196n

आजकल गोल्डन कलर भी काफी ट्रेंड में हैं, तो आप अंकिता की तरह गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी भी शादी में कैरी कर सकती हैं, इसमें भी आप एक्ट्रेस की तरह काफी सुंदर लगेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।