किसी खास मौके पर ग्लैमरस दिखने के लिए आप जाह्नवी कपूर के इस मरमेड लुक से आइडियाज ले सकती हैं, एक्ट्रेस ने यहां मरमेड-कट लॉन्ग स्कर्ट को गोल्डन डीप-नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है
अगर आप साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस से लहंगा-चोली स्टाइल करने के बेहतरीन टिप्स ले सकती हैं, डीप नेक वाली चोली और बारीक काम वाले लहंगे में जान्हवी कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं
एक्ट्रेस ने हैवी ज्वेलरी लुक कैरी किया हुआ है. जान्हवी ने मैचिंग दुपट्टा, मांग टीका, झुमके, चोकर नेकलेस, चूड़ियां और अंगूठियों के साथ अपना लुक पूरा किया है
अगर आप पार्टी में शिमरी साड़ी स्टाइल करने की सोच रही हैं तो जान्हवी कपूर का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है, एक्ट्रेस ने यहां पर्पल कलर साड़ी को डिज़ाइनर ब्लाउज के साथ पेयर किया है
जाह्नवी ने अपने लुक को खूबसूरत इयररिंग्स, रिंग और डिसेंट से नेकलेस के साथ कम्पलीट किया है
एक्ट्रेस का सटल मेकअप और ओपन हेयर उनके ओवरऑल लुक को और भी खूबसूरत बनाने का काम कर कर रहे हैं
अगर आप खास मौके पर पटियाला सूट कैरी करना चाहती हैं तो आप जान्हवी कपूर के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं
एक्ट्रेस ने पिंक और येलो पटियाला सूट को बहुत ही ग्रेसफुली स्टाइल किया है
इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने येलो टाई एंड डाई दुपट्टे को पेयर किया है, जिसमें पिंक और गोल्डन कलर का बॉर्डर है
Trendy Saree: बसंत पंचमी पर पहनें इन 5 फैब्रिक की साड़ियां, तारीफों के बंधेंगे पुल