इस न्यू ईयर पार्टी एक्ट्रेसेस जैसा ग्लैमरस है दिखाना, तो स्टाइल करें ऐसे ऑफ शोल्डर गाउन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस न्यू ईयर पार्टी एक्ट्रेसेस जैसा ग्लैमरस है दिखाना, तो स्टाइल करें ऐसे ऑफ शोल्डर गाउन

471501036184826861500542164810544242250057285n

टीवी की फेमस अभिनेत्री रुबीना दिलैक अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस से भी फैंस को अक्सर इंप्रेस करती नजर आती हैं

471495095184826861650542167588909510155371373n

हाल में उन्होंने बेज कलर के फिश कट स्टाइल गाउन में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, गाउन के नेकलाइन पर फर लगे हुए हैं

471625368184826861410542167570036843221570014n

जिससे उनका लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है, इस सिक्विन वर्क वाले ऑफ शोल्डर गाउन में डीवा बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं

471692797184826861740542166866041080413824923n

इसके साथ सिल्वर स्टड इयररिंग ग्लॉसी मेकअप काफी सूट कर रहा है, हेयर स्टाइल को रुबीना ने फ्रंट फ्लिक्स के साथ बन लुक में रखा है

470946733184745018230524252258001190468733582n

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित उम्र के इस पड़ाव में भी अपने ग्लैमरस ड्रेसिंग सेंस से आज भी इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं

471542255184745018140524257161414757991405251n

इंडियन हो या वेस्टर्न अभिनेत्री का हर लुक यूनिक होता है, हाल में एक्ट्रेस ने साटन और फर लुक ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन गाउन में अपना स्टाइलिश लुक शेयर किया था

471409986184745018770524251515445781279739846n

आप माधुरी के इस गाउन को अपना न्यू ईयर लुक बना सकती हैं, इसके साथ हाफ कर्ल हेयर स्टाइल मैचिंग स्टोन डेंगल इयररिंग काफी जंच रहे हैं

471424943184745018590524256995726124997917431n

मेकअप को डीवा ने न्यूड रखा हुआ है, साथ में सिल्वर हील्स से अपना लुक कंप्लीट किया है

4709230369933042595134396315603790730202495n

चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर अपनी पहचान बनाने वाली हंसिका मोटवानी ने भी ब्लैक कलर के नेटिड ऑफ शोल्डर गाउन में अपना स्टनिंग लुक शेयर किया है

47135972611091728475249266794671559134037731n

डीवा के इस गाउन के टॉप साइड में पैच लगा हुआ है, जिसपर सिल्वर कलर का वर्क दिख रहा है

47091663419899486680811318462044480851027333n

गाउन के साथ हंसिका ने लो बन हेयर स्टाइल क्रिएट की है, साथ में सर्कल शेप इयररिंग पेयर किए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।