टीवी की फेमस अभिनेत्री रुबीना दिलैक अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस से भी फैंस को अक्सर इंप्रेस करती नजर आती हैं
हाल में उन्होंने बेज कलर के फिश कट स्टाइल गाउन में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, गाउन के नेकलाइन पर फर लगे हुए हैं
जिससे उनका लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है, इस सिक्विन वर्क वाले ऑफ शोल्डर गाउन में डीवा बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं
इसके साथ सिल्वर स्टड इयररिंग ग्लॉसी मेकअप काफी सूट कर रहा है, हेयर स्टाइल को रुबीना ने फ्रंट फ्लिक्स के साथ बन लुक में रखा है
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित उम्र के इस पड़ाव में भी अपने ग्लैमरस ड्रेसिंग सेंस से आज भी इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं
इंडियन हो या वेस्टर्न अभिनेत्री का हर लुक यूनिक होता है, हाल में एक्ट्रेस ने साटन और फर लुक ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन गाउन में अपना स्टाइलिश लुक शेयर किया था
आप माधुरी के इस गाउन को अपना न्यू ईयर लुक बना सकती हैं, इसके साथ हाफ कर्ल हेयर स्टाइल मैचिंग स्टोन डेंगल इयररिंग काफी जंच रहे हैं
मेकअप को डीवा ने न्यूड रखा हुआ है, साथ में सिल्वर हील्स से अपना लुक कंप्लीट किया है
चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर अपनी पहचान बनाने वाली हंसिका मोटवानी ने भी ब्लैक कलर के नेटिड ऑफ शोल्डर गाउन में अपना स्टनिंग लुक शेयर किया है
डीवा के इस गाउन के टॉप साइड में पैच लगा हुआ है, जिसपर सिल्वर कलर का वर्क दिख रहा है
गाउन के साथ हंसिका ने लो बन हेयर स्टाइल क्रिएट की है, साथ में सर्कल शेप इयररिंग पेयर किए हैं