खूबसूरत दिखने के लिए आप जन्नत जुबैक के इस साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं
इसमें उन्होंने बेहद खूबसूरत व्हाइट साड़ी जिसमें गोल्डन बॉर्डर वर्क हुआ है, उसे स्टाइल किया है
आप भी इसी तरह की साड़ी को स्टाइल करके लुक को परफेक्ट बना सकती हैं
इससे आप भी इनकी तरह लाइट वर्क वाले कपड़े में अच्छी नजर आएंगी, साथ में स्टोन ज्वेलरी और मेकअप लुक को सिंपल रखा है
इसे स्टाइल करके आप इफ्तार पार्टी में जा सकती हैं, इसे अच्छे से एन्जॉय कर सकती हैं
अगर आपको भी फ्लोर लेंथ सूट पहनने पसंद है, तो ऐसे में आप जन्नत के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं
इसमें उन्होंने बेहद खूबसूरत सूट को स्टाइल किया है, जिसे ऑरेंज कलर से तैयार किया गया है
ऊपर की कोई में एम्ब्राइडरी वर्क और नीचे पूरा सूट प्लेन रखा है, इसके साथ दुपट्टे पर पतला बॉर्डर वर्क दिया गया है
आप भी इस तरह के सूट को इफ्तार पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं, आप भी खूबसूरत नजर आएंगी
आप सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक के लिए जन्नत जुबैक के इस सिंपल व्हाइट कुर्ता सेट लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं
इसमें आप भी अच्छी नजर आएंगी, इसके किसी तरह की कोई एम्ब्राइडरी वर्क नहीं किया गया है, इसे सिंपल डिजाइन के साथ तैयार किया गया है
आप भी इस तरह के आउटफिट लुक को क्रिएट कर सकती हैं, सुंदर के साथ-साथ आपका लुक भी सबसे अलग दिखाई देगा
Ridhima Pandit Photoshoot: ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में रिद्धिमा पंडित का किलर लुक