मेहंदी सेरेमनी में दिखना है अप्सरा सी खूबसूरत, तो इन हसीनाओं की आउटफिट से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेहंदी सेरेमनी में दिखना है अप्सरा सी खूबसूरत, तो इन हसीनाओं की आउटफिट से लें इंस्पिरेशन

31116584555656127968614878519713559415651602n

अली फजल की वाइफ और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी अपनी मेहंदी के लिए एकदम अलग कलर ऑप्सन चुना था

3113820574851815302123787549812962074253553n

एक्ट्रेस टील ब्लू कलर का सूट पहना था, ये भी आप अपने फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं.

430211787 1625937201569983 4236239841443473542 n 1

अगर आप लहंगे या सूट से ऊब गई हैं.. तो रकुल प्रीत सिंह की तरह मेहंदी सेरेमनी के लिए क्रॉप टॉप और प्लाजो सेट भी चुन सकती हैं. ये भी आजकल काफी ट्रेंड में है.

3957960857153756204652741327019580419527963n

एक्ट्रेस परिणीति का मेहंदी लुक भी आपके लिए बेस्ट रहेगा, एक्ट्रेस की तरह आप भी कंफर्ट के लिए मेहंदी सेरेमनी में ये येलो अनारकली सूट पहन सकती हैं

2784628796424618704763474999655200474934948n

एक्ट्रेस आलिया ने भी अपनी मेहंदी सेरेमनी में ग्रीन कलर छोड़कर रेड प्रिंटेड लहंगा पहना था, आप भी ऐसा ही कुछ अपने फंक्शन में ट्राई कर सकते हैं.

2785240057045312572601352904158108272412769n

इसके साथ एक्ट्रेस की तरह ही ग्रीन ज्वेलरी पहन अपना लुक कंपलीट कर सकती हैं

2659121085864573824373859210300107835344134n

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का मेहंदी लुक भी काफी वक्त तक ट्रेंड में रहा था, आप भी एक्ट्रेस की तरह अपने फंक्शन में ऐसा मल्टीकलर लहंगा चुन सकती हैं

469127600 18469916593043618 4689828022872046476 n 1

अब बात करते हैं हाल ही में दुल्हन बनी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की, जिन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए ये व्हाइट और ब्लैक आउटफिट कैरी की थी

469111795 18469916602043618 573194054214351757 n 1

आप भी इसे ट्राई कर चांद सी खूबसूरत लग सकती हैं

3283199647361294447396316515190603281053064n 1

अगर आप ग्रीन कलर से बोर हो गई हैं तो मेहंदी सेरेमनी के लिए कियारा आडवाणी की तरह व्हाइट लहंगा पहन सकती हैं, इसके साथ एक्ट्रेस ने येलो दुपट्टा ओढ़ा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।