निकाह सेरेमनी अटेंड करनी है तो पहनें Aamna Sharif की तरह सूट, ठहर जाएंगी नजरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निकाह सेरेमनी अटेंड करनी है तो पहनें Aamna Sharif की तरह सूट, ठहर जाएंगी नजरें

4455230767745369878134875316635055189958501n

आमना शरीफ की ब्यूटी पर तो फैंस की नजर ठहर ही जाती है, वहीं फैशन के मामले में भी वह किसी से पीछे नहीं हैं

44326492918032807301679462668774580867632645n

अगर आप निकाह सेरेमनी में सूट पहनकर जाना चाहती हैं तो एक्ट्रेस कुछ लुक को ट्राई कर सकती हैं

43889643314686553974102204710763692462231606n

नेवी ब्लू कलर के एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट में आमना शरीफ रॉयल लुक में नजर आ रही हैं, वहीं गोटा वर्क किनारी वाला मैचिंग दुप्ट्टा उनके लुक को और भी ज्यादा रिच बना रहा है

4401553619510062665110517934667893629419196n

एक्ट्रेस ने सिंपल हेयर स्टाइल और झुमकों से लुक को पूरा किया है, वहीं हाथों में लगी मेहंदी और लाल चूड़ियां लुक को निखारने का काम कर रही है

4127620022383666692848694050479792902084929n

अंगरखा स्टाइल लॉन्ग लेंथ सूट में आमना शरीफ बहुत प्यारी लग रही हैं, वाइट कलर के फैब्रिक पर किया गया गोल्डन लेस वर्क और लटकन उनके सूट में चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं

4128255553841914874153424246995783665865159n

एक्ट्रेस ने सिंपल हेयर स्टाइल और हैवी झुमकों के साथ उन्होंने लुक पूरा किया है, वहीं मेकअप को फ्लॉलेस रखा गया है

3927509678587317155399985850314709992122191n

निकाह सेरेमनी में ऐसा सूट पहनना चाहती हैं जो वेडिंग वाइब तो दे लेकिन लाइट वेट हो, तो आमना शरीफ की तरह रेड कलर का बांधनी प्रिंट सूट ट्राई कर सकती हैं

3933871972391558858107025935766613756835174n

दरअसल बांधनी सूट हो या फिर साड़ियां, इनका फैशन कभी पुराना नहीं होता है और शादी जैसे मौकों के लिए परफेक्ट रहता है

32055595115538034284147348704319786160518886n

इस वक्त वेलवेट सूट काफी पसंद किए जा रहे हैं, निकाह सेरेमनी के लिए कश्मीरी स्टाइल वेलेवेट सूट बनवा सकती हैं

3210477121356178726482083964253226697946977n

इसके लिए आमान शरीफ के इस लुक से आइडिया लिया जा सकता है, आमना के इस ब्लैक सूट में गले और आस्तीनों पर गोल्डन वेस वर्क किया गया है

4337211314522007704645545332371893469988722n

आसमानी कलर के टिश्यू फैब्रिक सूट में आमना शरीफ गॉर्जियस लग रही हैं, एक्ट्रेस ने झुमको और ऑक्सिडाइज बैंगल्स से लुक को पूरा किया है

433784390717190260576959265408345221812506n

निकाह सेरेमनी हो या फिर फेस्टिवल का मौका एक्ट्रेस का ये सूट आपको प्रिटी लुक देने में हेल्प करेगा

358595311183745109440174486891604253536733192nShraddha Arya Saree Looks दोस्त की शादी या रिसेप्शन पार्टी के लिए बेस्ट हैं श्रद्धा आर्य के ये साड़ी लुक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।