आमना शरीफ की ब्यूटी पर तो फैंस की नजर ठहर ही जाती है, वहीं फैशन के मामले में भी वह किसी से पीछे नहीं हैं
अगर आप निकाह सेरेमनी में सूट पहनकर जाना चाहती हैं तो एक्ट्रेस कुछ लुक को ट्राई कर सकती हैं
नेवी ब्लू कलर के एम्ब्रॉयडरी वर्क सूट में आमना शरीफ रॉयल लुक में नजर आ रही हैं, वहीं गोटा वर्क किनारी वाला मैचिंग दुप्ट्टा उनके लुक को और भी ज्यादा रिच बना रहा है
एक्ट्रेस ने सिंपल हेयर स्टाइल और झुमकों से लुक को पूरा किया है, वहीं हाथों में लगी मेहंदी और लाल चूड़ियां लुक को निखारने का काम कर रही है
अंगरखा स्टाइल लॉन्ग लेंथ सूट में आमना शरीफ बहुत प्यारी लग रही हैं, वाइट कलर के फैब्रिक पर किया गया गोल्डन लेस वर्क और लटकन उनके सूट में चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं
एक्ट्रेस ने सिंपल हेयर स्टाइल और हैवी झुमकों के साथ उन्होंने लुक पूरा किया है, वहीं मेकअप को फ्लॉलेस रखा गया है
निकाह सेरेमनी में ऐसा सूट पहनना चाहती हैं जो वेडिंग वाइब तो दे लेकिन लाइट वेट हो, तो आमना शरीफ की तरह रेड कलर का बांधनी प्रिंट सूट ट्राई कर सकती हैं
दरअसल बांधनी सूट हो या फिर साड़ियां, इनका फैशन कभी पुराना नहीं होता है और शादी जैसे मौकों के लिए परफेक्ट रहता है
इस वक्त वेलवेट सूट काफी पसंद किए जा रहे हैं, निकाह सेरेमनी के लिए कश्मीरी स्टाइल वेलेवेट सूट बनवा सकती हैं
इसके लिए आमान शरीफ के इस लुक से आइडिया लिया जा सकता है, आमना के इस ब्लैक सूट में गले और आस्तीनों पर गोल्डन वेस वर्क किया गया है
आसमानी कलर के टिश्यू फैब्रिक सूट में आमना शरीफ गॉर्जियस लग रही हैं, एक्ट्रेस ने झुमको और ऑक्सिडाइज बैंगल्स से लुक को पूरा किया है
निकाह सेरेमनी हो या फिर फेस्टिवल का मौका एक्ट्रेस का ये सूट आपको प्रिटी लुक देने में हेल्प करेगा