DIY Face Masks: Yami Gautam की तरह चाहती हैं Glowing Skin तो देखें ये सीक्रेट DIY Face Masks - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DIY Face Masks: Yami Gautam की तरह चाहती हैं Glowing Skin तो देखें ये सीक्रेट DIY Face Masks

DIY फेस मास्क से पाएं यामी गौतम जैसी ग्लोइंग स्किन

download 13

दही और शहद जैसी चीजों को आप हल्दी में मिलाकर फेस मास्क बना सकती हैं।

Acne-prone को दूर करने के लिए आप एलोवेरा फेसपैक इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपके चेहरे को ठंडक देगा।

download 4

पपीते के एंजाइम डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं और शहद आपके चेहरे को मॉइस्ट करता है।

download 5

एवोकैडो विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो रूखी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है।

download 7

कच्चा दूध सबसे अच्छा DIY टैन-रिमूवल है जिसका आप अपनी त्वचा पर उपयोग कर सकते हैं।

download 8

लाल मसूर की दाल के पेस्ट को शहद के साथ मिलाकर स्किन पर लगाने से आपकी त्वचा में निखार आता है।

download 11

आलू को मैश करके टैनिंग वाली जगह पर लगाने से आपकी टैनिंग दूर होती है। आप आलू को काटकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

download 12

बड़े चम्मच पिसे हुए ओटमील में 1 बड़ा चम्मच दूध, शहद मिलाकर ओटमील मास्क बना सकते हैं।

download 9

खीरे का रस या खीरे को ग्रेट करके बेसन या मुल्तानी मिट्टी के साथ लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है।

download 6

एक केले को मैश करके शहद के साथ मिलाकर लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।