मकर संक्रांति के दिन चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक तो कैरी करें माधुरी दीक्षित जैसी खूबसूरत साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मकर संक्रांति के दिन चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक तो कैरी करें माधुरी दीक्षित जैसी खूबसूरत साड़ियां

471210084184744176430524259141376517009264082n

माधुरी दीक्षित की गोल्डन लेस बॉर्डर वाली येलो साड़ी का लुक बेहद ग्रेसफुल है, उन्होंने इस साड़ी को गोल्डन बोट नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है

471234391184744179370524256789451284220992578n

अगर आप मकर संक्रांति पर एक शाही और खूबसूरत लुक चाहती हैं, तो इस तरह की साड़ी आपके लिए परफेक्ट होगी

471418587184744177390524253917444137518074449n

स्टोन स्टडेड झुमके और कंगन से अपने लुक को एक्सेसराइज करें, बालों में बन हेयरस्टाइल और न्यूड लिपस्टिक के साथ आपका फेस्टिव लुक और भी निखर जाएगा

469237446184712526340524254533867619974947049n

माधुरी दीक्षित की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी उनके सिम्पलिसिटी अंदाज को बेहद खूबसूरत बनाती है, गोल्डन लेस बॉर्डर और येलो फ्लोरल प्रिंट वाली यह साड़ी देखने में बेहद स्टाइलिश लगती है

469224567184712527630524251866739275852242148n

इसे पहनने के बाद आप एक क्लासी और फेस्टिव लुक पा सकती हैं, इसके साथ हल्का फाउंडेशन, काजल, स्मोकी आई मेकअप और न्यूड या पिंक लिपस्टिक आपके लुक को पूरा करेंगे

469227914184712527450524252094987196755847362n

इस तरह का सिम्पलिसिटी मेकअप पारंपरिक के साथ-साथ ट्रेंडी भी लगता है

470581712184736281840524257960796724189594933n

मकर संक्रांति पर अगर आप पारंपरिक के साथ थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो मिरर वर्क साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है

470883554184736280940524253380833208510262909n

माधुरी ने इस साड़ी के साथ मिरर वर्क जैकेट को पेयर किया है, जो उन्हें खूबसूरत ट्रेंडी लुक देता है

470877560184736282080524253201525533036474606n

इस लुक को पूरा करने के लिए आप गोल्डन डैंगल्स और अंगूठियां पहन सकती हैं, आप खुद को और संवारने के लिए बालों में पोनीटेल और बैंग्स के साथ ग्लोइंग मेकअप करें

470198235184736263180524254960995488721007939n

अगर आप मकर संक्रांति पर बिल्कुल पारंपरिक मराठी लुक पाना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित की पीली बनारसी सिल्क साड़ी आपके लिए परफेक्ट होगी

47070645318473626381052425607846013304414353n

इस साड़ी के साथ आप नथ, झुमके और बालों को बन हेयरस्टाइल में सेट कर सकती हैं, ताकि आपका लुक बैलेंस्ड और ग्रेसफुल लगे

4707052891847362632705242572130661677228632n

बनारसी साड़ी के साथ आपका लुक मकर संक्रांति जैसे त्योहार पर चार चांद लगा देंगी

4510378358342539652795546590064772219179625nDhanashree Verma’s Net Worth: Dhanashree Verma अपने दम पर ऐसे करती हैं करोड़ों की कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।