लोहड़ी के त्योहार पर चाहती हैं परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक तो एक्ट्रेसेस के आउटफिट से लें आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोहड़ी के त्योहार पर चाहती हैं परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक तो एक्ट्रेसेस के आउटफिट से लें आइडिया

4636025969823639305961991071805530937625277n 1

लोहड़ी के त्योहार पर आप इस तरह का अनारकली सूट वियर कर सकती हैं, इस सूट में बेहद ही खूबसूरत वर्क किया हुआ है

4636032119823637239295533669487189551046475n 1

इस तरह के सूट में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा, इस सूट को किस तरह स्टाइल करना है

39853989910921627021648901022800921389179320n

इसके लिए आप एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा के लुक से आइडिया ले सकती हैं, इस सूट के साथ आप हैवी ज्वेलरी साथ में जूती वियर कर सकती हैं

468435177184687400050436188644078262155198880n 1

रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह का सूट भी स्टाइल कर सकती हैं और इस सूट को किस तरह स्टाइल करना है

468440487184687399750436183649182927488456431n 1

इसके लिए आप एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के लुक से आइडिया ले सकती हैं

468480776184687400140436181164534119391880660n 1

यह सूट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह के सूट में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी

468398270184687400290436182309627927314089307n 1

यह सूट आपको बाजार से कई सारे ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे जिन्हें आप लोहड़ी के त्योहार पर वियर कर सकती हैं

4504749834005897924500986609830546064138393n

रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह का शरारा सूट भी स्टाइल कर सकती हैं और इस सूट में भी आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा

45060886815095234166572682929728035957298651n

इस सूट में जहां आपका लुक रॉयल नजर आएगा साथ ही इस आउटफिट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी

45024360711766095402982763637401685758752622n

इस सूट को आप कई सारे डिजाइन और कलर ऑप्शन में खरीदकर लोहड़ी पर स्टाइल कर सकती है

4716574655630499133598851856687607315387720n 1Dhanashree Verma Looks: वेस्टर्न आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं Dhanashree Verma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।