लोहड़ी के त्योहार पर चाहती हैं परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक तो एक्ट्रेसेस के आउटफिट से लें आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोहड़ी के त्योहार पर चाहती हैं परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक तो एक्ट्रेसेस के आउटफिट से लें आइडिया

4636025969823639305961991071805530937625277n

लोहड़ी के त्योहार पर आप इस तरह का अनारकली सूट वियर कर सकती हैं

39853989910921627021648901022800921389179320n

इस सूट में बेहद ही खूबसूरत वर्क किया हुआ है और इस तरह के सूट में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा

4636032119823637239295533669487189551046475n

इस सूट को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा के लुक से आइडिया ले सकती हैं

39754492564785926222511642473311016503520599n

इस सूट के साथ आप हैवी ज्वेलरी साथ में जूती वियर कर सकती हैं

468435177184687400050436188644078262155198880n

रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह का सूट भी स्टाइल कर सकती हैं और इस सूट को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के लुक से आइडिया ले सकती हैं

468480776184687400140436181164534119391880660n

यह सूट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह के सूट में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी

46858039418468740074043618857378985092250022n

यह सूट आपको बाजार से कई सारे ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे जिन्हें आप लोहड़ी के त्योहार पर वियर कर सकती हैं

45060886815095234166572682929728035957298651n

रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह का शरारा सूट भी स्टाइल कर सकती हैं और इस सूट में भी आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा

4504749834005897924500986609830546064138393n

इस सूट में जहां आपका लुक रॉयल नजर आएगा साथ ही इस आउटफिट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी

45024360711766095402982763637401685758752622n

इस सूट को आप कई सारे डिजाइन और कलर ऑप्शन में खरीदकर लोहड़ी पर स्टाइल कर सकती है

40376261918313820335119178698844703552618165nRupali Ganguly Suit Looks: साड़ी ही नहीं टीवी की अनुपमा का सलवार-सूट कलेक्शन भी है बेहद खूबसूरत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।