अगर फंक्शन में चाहिए स्टार जैसा ग्लैमरस लुक, तो एक्ट्रेसेस के इन लुक्स से लें आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर फंक्शन में चाहिए स्टार जैसा ग्लैमरस लुक, तो एक्ट्रेसेस के इन लुक्स से लें आइडिया

472350756184869216760124493012081489077953248n

अगर आप किसी पार्टी में शामिल हो रही हैं या ऑफिस की किसी पार्टी में जा रही हैं तो एक्ट्रेस की तरह गाउन स्टाइल कर सकती हैं

472457827184869216550124495278486095860285657n 1

इस तरह का लाइट कलर का गाउन न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस गाउन में आपका लुक रॉयल नजर आएगा

47212581218486921688012449712107083630562214n

इस तरह गाउन आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा साथ ही, ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी आप इस तरह का गाउन कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं

481600218184840264030257651577793136165264363n

अगर आप रॉयल लुक चाहती है तो आप इस तरह की ड्रेस का भी चुनाव कर सकती हैं

482143437184840263730257651955504746563247586n

इस तरह का आउटफिट आप शादी या किसी फैमिली फंक्शन में वियर कर सकती हैं

481728615184840263820257654850892816698949849n

इस आउटफिट किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं

480889026184840264120257652177340422977487291n

यह ड्रेस आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ सस्ते दाम में मिल जाएगा

481044536184599523540709268995557795395377964n

अगर आप शादी के किसी फंक्शन में हिस्सा ले रही हैं तो आप इस तरह का सिल्क लहंगा स्टाइल कर सकती हैं

481093451184599523780709266274256525164986951n

इस तरह का सिल्क लहंगा आपके लुक को रॉयल बनाएगा साथ ही, आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी

480901108184599523420709262490137489071836760n

इस लहंगे के साथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप बेकलेस और स्लीवलेस ब्लाउज वियर कर सकती हैं

481267060184599523330709267583370086729978370n

इस लहंगे के सिंपल ज्वेलरी वियर कर सकती हैं साथ ही, फुटवियर में आप फ्लैट्स या हील्स पहन सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।