अंशुला कपूर की तरह अगर आपकी भी है मिड-साइज बॉडी, तो इस वेडिंग सीजन में ऐसे हों तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंशुला कपूर की तरह अगर आपकी भी है मिड-साइज बॉडी, तो इस वेडिंग सीजन में ऐसे हों तैयार

46547470223617851208407916574019331367474086n

अगर आपकी पर्सनालिटी भी अंशुला कपूर की तरह है तो आपको कभी भी बहुत हैवी केन-केन वाला लहंगा वियर नहीं करना चाहिए

46520888813389957703997138331488516682280372n

अपने लहंगे का घेर हमेशा कम रखें, आपके आउटफिट का कपड़ा फ्लो​इंग और सॉफ्ट होना चाहिए

46545848615498405856523721185556461316247541n

इससे आपको स्लिम लुक मिलेगा, अंशुला की तरह कई कलियों वाला लहंगा एक अच्छा विकल्प हो सकता है

4643689605295545530285818218620254156148563n

बहुत ज्यादा बड़े प्रिंट और लाइट रंग आपको हैवी दिखा सकते हैं, इसलिए हमेशा छोटे प्रिंट या ज्योमेट्रिक प्रिंट चुनें

4647737325765808713935435560954747194255094n

अगर आप सीक्वेंस वर्क चुन रही हैं तो डार्क कलर्स चुनें, चैक वाले प्रिंट्स आपको हमेशा शानदार लुक देंगे

46382024210817503769810338877153011767918531n

ओपन पल्ला हमेशा से ही ट्रेंड में हैं, लेकिन इससे आप हैवी नजर आ सकती हैं, इस पल्ले को संभालना भी मुश्किल होता है

4637724825582973035220916061930561666209742n

आप प्लेट्स वाला पल्ला बनाएं, साथ ही साड़ी भी सॉफ्ट फैब्रिक की लें, इससे आपको अच्छा लुक मिलेगा

450898787184442180860079874815706753875331595n

डार्क कलर्स मिड साइज बॉडी के लिए बेस्ट हैं, इससे आप काफी ​पतली और लंबी नजर आएंगी

451106736184442181190079878228510132799679249n

अगर आप वेडिंग या फंक्शन के लिए आउटफिट चुन रही हैं तो डार्क कलर्स पसंद करें, हैवी बॉर्डर पसंद करें, इससे आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा

45900009410855873195698675821205494518187647n

भारतीय शादियों में कई फंक्शन होते हैं, ऐसे में आप कुर्ता पायजामा का विकल्प भी चुन सकती हैं इससे आप कंफर्टेबल भी रहेंगी और स्टाइलिश भी लगती हैं

45907193110721359611026743313948189094325249n

अगर आप भी फंक्शन के लिए कुर्ता पायजामा चुनने जा रही हैं तो प्लाजो या गरारा की जगह कुर्ते के साथ चूड़ीदार और स्लिम पेंट्स चुनें

449190621386185104445232285572178512603990n

प्लाजो पैंट्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं, अगर आप भी इस ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हैं तो कैप का ऑप्शन चुनें इससे आपका बॉडी फैट काफी हद तक छिप जाता है

4487578588611937893876346629936473630622176n

आप सिर्फ प्लाजो पैंट्स के साथ ही नहीं बल्कि साड़ी के साथ भी कैप पहन सकती हैं

4509980053712247669003760675195313479598178n

शादी फंक्शन में रंगों का अपना अलग महत्व होता है, ऐसे में मल्टी कलर आउटफिट भी काफी अच्छे लगते हैं

45049178018644972609608597907224140196158182n

कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आप भी अंशुला की तरह इस तरह का क्लासिक लहंगा पहन सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।