रोमांटिक धारावाहिक देखना पसंद हैं, तो जरूर देखें ये सुपरहिट पाकिस्तानी ड्रामा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोमांटिक धारावाहिक देखना पसंद हैं, तो जरूर देखें ये सुपरहिट पाकिस्तानी ड्रामा

b57e0bf989ffe88abe237e2d6fb125ec663cf588cda62e0aa3ceedf55719818c

खुदा और मोहब्बत के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं, पहले वाले ने भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की थी

khudaaurmohabbat

इस सीरियल में इमरान अब्बास और सादिया खान ने मुख्य भूमिका निभाई है, इसकी कहानी दो ऐसे किरदारों की है, जो एक दूसरे से एकदम अलग हैं

MV5BNDhhMGUwNjUtNjhkNC00YTBjLWE0ODQtNThkNGNmNGNiNmJmXkEyXkFqcGc.V1

इमरान खुले ख्यालों वाले परिवार से ताल्लुक़ रखता हैं, जबकि सादिया मौलवी की बेटी हैं, इमरान पहली नज़र में सादिया से प्यार कर बैठता है

7a71a5cbdfc2a0bb03e6718cae8e9f3905ac61fd0ca4ef850ea3a88da951dc0e

सादिया के अब्बा इसके सख्त खिलाफ होते हैं इसके बाद इमरान किस तरह से अपनी प्यार की लड़ाई लड़ता है, कहानी उसी पर आधारित है, ये बेहद रोमांटिक ड्रामा है, जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते है

f496340ae4b85bb261a7572a1f39117c1691058871930119original

सीरियल ‘मेरे पास तुम हो’ ड्रामे ने ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत में भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े थे, इस सीरियल को दोनों देशों के दर्शकों ने काफी पसंद किया था

Mere Pas Tum Ho Urdu 2021 20210317044411

शो की कहानी एक साधारण व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती है, जिसकी बीवी बहुत खूबसूरत और लालची होती हैं

FotoJet 2023 07 27T131820.055

वो पैसों के कारण अपने बच्चे और पति को छोड़कर किसी अन्य मर्द के साथ चली जाती हैं, ये एक इंटेंस रोमेंटिक ड्रामा शो है, जिसे आप यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं

081519561ef81a5

पाकिस्तानी सीरियल ‘मेरे हमसफर’ की कहानी एक ऐसी लड़की हाला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके अब्बा उसे बचपन में ही ताई-ताऊ के पास छोड़कर विदेश चले जाते हैं और वहां पर अपना नया घर बसा लेते हैं

mara hamasafara 1659515523

हाला को उसके ताई और ताऊ नौकर जैसा समझते हैं और उसकी अपने बेटे से शादी करा देते हैं, इसके बाद से ही उसकी रोमेंटिक लव स्टोरी शुरू होती है

1249269 farhajhjkjk

इस शो के टाइटल ट्रैक को भारतीय दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है

MV5BMzdkZjc2NjYtM2NmZS00NTcwLWJhZGUtNDhiMWU1NDUwNWRhXkEyXkFqcGc.V1

पाकिस्तानी सीरियल ‘मुझे प्यार हुआ था’ की कहानी लव ट्रायएंगल पर आधारित है, माहीर और साद रिश्ते में कजन भाई-बहन हैं

MPHTGoogle

साद को बचपन से ही माहीर से मोहब्बत होती है लेकिन, माहीर को साद से प्यार नहीं था, वो अरीब से मोहब्बत करती है और उसी से शादी करना चाहती है

3184428548965610917627643031139128515570305n 1

कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब माहिर का निकाह उसके कजिन से हो जाता है और यही से दोनों की रोमांटिक लव स्टोरी शुरू होती है

How does pakistani drama tere bin got trolled

पाकिस्तानी सीरियल ‘तेरे बिन’ ने यूट्यूब पर कई रिकॉर्ड तोड़े है, शो की कहानी दो ऐसे किरदारों के बारे में है, जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग है

tere bin controversy

लेकिन शादी कर लेते हैं और बाद में उन दोनों की जिंदगी में कई तूफान आते हैं और इसी बीच वो एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं

10393855431017terebinupdates

अगर आपको इंटेंस लव स्टोरी देखना पसंद है, तो यह शो आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है, इसे आप यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं

5b2b46d63cb75

सुनो चंदा रॉम कॉम ड्रामा है। जिसे देखकर आप कभी बोर नहीं हो सकते हैं, इसमें अरशल और जिया के बीच में जमकर नोकझोंक दिखाई गई हैं

2032614 sunochanda 1565427735

इस शो में अरसल और जिया की जबरदस्ती शादी करा दी जाती है, जिस वजह से वो एक दूसरे के खिलाफ होते हैं

5b18cd2ebef81

बाद में दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं, आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।