साउथ की अगर ये 6 फ़िल्में नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा आपने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ की अगर ये 6 फ़िल्में नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा आपने

NULL

बॉलीवुड में हर फिल्म की कामयाबी को उसकी कमाई से जोड़कर देखा जाता है। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में आयी है जिन्होंने कमाई के रिकॉर्ड बनाये है लेकिन आपको बता दें साउथ इंडियन सिनेमा की फ़िल्में भी कमाई के मामले में पीछे नहीं है। साऊथ की कई ऐसी जबरदस्त फ़िल्में है जिन्होंने बॉलीवुड को सोचने पर मजबूर कर दिया है। आइये जानते है साऊथ इंडियन सिनेमा की उन फिल्मों के बारे में जिन्हे अगर आपने नहीं देखा तो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है।

vivagam movieविवेगम  सुपरस्टार अजित कुमार की 2017 की एक्शन स्पाई फिल्म है फिल्म की कहानी रूस माफिया की बंदूकों की डीलिंग से शुरू होती है और इस गैर कानूनी काम को रोकने के लिया अजित की एंट्री होती है।

kadambanकदंबन 2017 भारतीय तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे रागावा द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है हफ्तें यूट्यूब पर कदंबन फिल्म हिंदी वर्जन मे रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने यूट्यूब पर हंगामा मचा दिया है।

Kabailकबाली 2016 में बनी सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल भाषा की फिल्म ‘कबालि’ हैं। फिल्म ‘कबालि’ 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई थी। फिल्म ‘कबालि’ ने 507 करोड़ रुपए की भारी कमाई कर बॉलीवुड को भी सोचने पर मजबूर कर दिया था।

ek ka dumनेनोकाकाडिने महेश बाबू और कृति सेनन की सुपर हिट फिल्म है। इस फिल्म को हिंदी सिनेमा में डब किया गया और एक का दम नाम से रिलीज किया गया यह फिल्म गौतम नाम के रॉकस्टार की कहानी है।

Djडीजे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने 119 करोड़ की कमाई की है साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार कहे जाने वाले अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

Vishwaroopamविश्वरूपम फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इसे भी पूरे भारत में रिलीज किया गया तमिल तेलुगु और हिंदी में डब किया गया। यह कमल हसन के बेस्ट फिल्मों में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।