अगर आप भी हैं जॉन अब्राहम के फैन, OTT पर देखें एक्टर की ये धांसू फिल्में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आप भी हैं जॉन अब्राहम के फैन, OTT पर देखें एक्टर की ये धांसू फिल्में

जॉन अब्राहम की बेहतरीन फिल्में अब OTT पर उपलब्ध

जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ इसी साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं

l58120240819100208

फिल्म की कहानी नीची जाति के लोगों पर होने वाले अत्याचारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जॉन इस मूवी में भारतीय सेना के मेजर अभिमन्यु कंवर की शानदार भूमिका निभाई है

125523 edzsevqgbe 1565731076

निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म बाटला हाउस भी जबरदस्त एक्शन फिल्म थी, यह मूवी एक वास्तविक एनकाउंटर घटना पर आधारित थी

batla house trailer revisits indias most controversial encounter amp john abraham shines throughout 1400x653 1562757162

इस फिल्म की कहानी साल 2008 में दिल्ली के जामिया नगर इलाके में हुई आतंकवादी मुठभेड़ की घटना पर बनी है

BatlaHouse

जॉन इस मूवी में डीसीपी संजीव कुमार यादव की भूमिका में नजर आए थे, इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं

dymu9gb6 467702dostanajpg1682165324

साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘गरम मसाला’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जो कि एक्टर के करियर की बेस्ट कॉमेडी मूवीज में से एक है

dostanastorysize650030414010903

इस फिल्म में जॉन के अपोजिट अक्षय कुमार भी नजर आए थे, इस फिल्म की कहानी दो शरारती फोटोग्राफर दोस्तों पर आधारित है

ayyappanum koshiyum remakea9mz.1248

फिल्म में आपको एक सा बढ़कर एक कॉमेडी डायलॉग सुनने को मिलेंगे, यह मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

MV5BZjQ2NGRhZDQtNTk5Mi00NjFmLWE0NTQtZmQwNDlkYzA5ODA5XkEyXkFqcGc.V1

इस फिल्म की कहानी साल 1998 में भारतीय सेना द्वारा किए गए पोखरण टेस्ट (परमाणु बम) की कहानी पर बेस्ड है

parmanu1515744750

फिल्म में जॉन अब्राहम आईएएस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए हैं, जॉन के अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, अनुजा साठे, डायना पेंटी और विकास कुमार समेत अन्य किरदार शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।