बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग के अलावा फैशन के लिए भी मशहूर हैं।
वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ एक्ट्रेस के साड़ी लुक को भी बेहद पसंद किया जाता हैं
आलिया भट्ट के साड़ी लुक्स काफी लाजवाब होते हैं।
अगर आप भी आलिया की तरह साड़ी में सुंदर और ग्लैमरस दिखना चाहती है तो उनके स्टाइल को जरूर फॉलो करें
प्लेन साड़ी हर फंक्शन में अच्छी लगती हैं और इस लुक में आप देख सकते है कैसे आलिया ने गुलाबी रंग की प्लेन साड़ी को कैरी किया है।
वेलवेट साड़ी पहनने के बाद आलिया बेहद खूबसूरत नजर आईं और साड़ी में लगा पतला बॉर्डर उनके लुक को क्लासी टच दे रहा
साल 2024 के मेट गाला में आलिया ने ब्यूटी और एलिगेंस का जलवा बिखेरा और इस खास मौके पर एक खूबसूरत नेट साड़ी कैरी की।
गर्मियों के मौसम में साड़ी पहननी है तो आलिया के इस लुक को करे फॉलो
फेस्टिव या वेडिंग फंक्शन के लिए साड़ी पहनना चाहते है तो आलिया के वेलवेट साड़ी को कलेक्शन में जरूर शामिल करें।