अगर आप भी हटके साड़ी पहनना चाहती हैं? तो Ankita की स्टाइलिश साड़ी से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आप भी हटके साड़ी पहनना चाहती हैं? तो Ankita की स्टाइलिश साड़ी से लें इंस्पिरेशन

Ankita की अनोखी साड़ी स्टाइल से करें खुद को अपडेट

491352653 18406150933098201 5679803923957589912 n

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। इस बार वजह बना है उनका ट्रेडिशनल लुक, जिसे देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं।

490172797 18404770363098201 5378148560792534388 n

अंकिता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लाइट शेड की साड़ी में नजर आ रही हैं।

491512278 18404770372098201 7643003042193511616 n

अंकिता ने इस साड़ी को बेहद सिंपल लेकिन एलीगेंट अंदाज़ में कैरी किया है। लाइट फैब्रिक, सूट करता हुआ मिनिमल मेकअप और खुले बाल – इस पूरे लुक ने उनके सौंदर्य को और भी निखार दिया है।

491894041 18404770306098201 7274880452538219582 n

खास बात यह रही कि उन्होंने इस बार अपने साड़ी स्टाइल में एक फ्रेश और हटके ट्विस्ट जोड़ा है, जिससे यह आउटफिट एकदम अलग दिख रहा है।

491929240 18404770360098201 8302581976350798917 n

इस लुक में अंकिता का मिनिमल मेकअप और उनकी नैचुरल स्माइल सबसे ज़्यादा ध्यान खींच रही है। बिना ज़्यादा एक्सेसरीज़ और हैवी मेकअप के भी वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।

491468957 18404770336098201 4142222300360552632 n

यह लुक उन लड़कियों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है जो सादगी में खूबसूरती ढूंढती हैं।

पार्टी में पहननी है शॉर्ट ड्रेस? तो Surbhi Chandna के इस ग्लैमरस लुक से लें इंस्पिरेशन!491462495 18404770345098201 171814390601025360 n

इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस और फैशन लवर्स ने उन्हें “क्लासिक ब्यूटी”, तस्वीरों पर कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं।

491457151 18404770381098201 1366429436016788425 n

अगर आप भी किसी खास मौके पर कुछ सालिड लेकिन सटल पहनने का सोच रही हैं, तो अंकिता का यह लुक आपके लिए आइडियल हो सकता है।

491457654 18404770318098201 3997651796839496554 n

आप इसे शादी, पूजा या किसी फैमिली फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। हल्की ज्वेलरी और एक प्यारी सी स्माइल के साथ, आप भी बन सकती हैं सबकी नज़रों का केंद्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।