ऋषभ पंत नहीं तो आखिर कौन है उर्वशी रौतेला के RP?, एक्ट्रेस ने अब सच्चाई से उठाया पर्दा ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषभ पंत नहीं तो आखिर कौन है उर्वशी रौतेला के RP?, एक्ट्रेस ने अब सच्चाई से उठाया पर्दा !

अब उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों मे बनी रहती है। जब भी उनका कोई नया पोस्ट आता है तो ट्रॉल्लिंग का भी सिलसिला शुरू हो जाता है। वही एक्ट्रेस जहां भी जाती है लाइमलाइट लूट ही लेती है। वही अब उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। आपको बता दे, अपने इस पोस्ट मे एक्ट्रेस ने असली RP कौन है ये रिवील कर दिया। 
1666868322 urvashi rautela is the highest paid youngest asian instagrammer crosses 22 million followers on instagram
दरअसल, लम्बे समय से उर्वशी को RP की वजह से ट्रोल किया जा रहा था। क्योकि जब भी वो सोशल मीडिया पर RP का जिक्र करती थी तो लोगो को यही लगता था कि वो ऋषभ पंत की बात कर रही हैं। आपको बता दे, ऐसी रूमर्स है कि उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन इन दोनों का ब्रेकअप हो गया। 
1666868354 rishabh pant and urvashi rautela 1
जिसके बाद एक्ट्रेस अक्सर ‘मिस्टर RP’ के नाम का सोशल मीडिया पर जिक्र करती है। सभी को यही लगता है कि उर्वशी के RP और कोई नहीं बल्कि ऋषभ पंत ही है, लेकिन सच्चाई क्या है अब इसपर से पर्दा उठ गया है। अब उर्वशी ने इन सब अफवाहों को ख़ारिज करते हुए आखिरकार पूरी दुनिया को असली RP से मिलवा दिया है। 

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक शख्स के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर मे उनके साथ RP भी दिखाई दे रहे है। ये RP ऋषभ पंत नहीं बल्कि साउथ एक्टर ‘राम पोथिनेनी’ है। ये देखकर अब सोशल मीडिया यूज़र्स भी हैरान हो गए है। हर कोई कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहा है। वही, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘अच्छा तो ये है आरपी’। एक ने कमेंट किया, ‘देख रहे हो ऋषभ भाई’। 

1666868368 urvashi rautela 0
अब एक्ट्रेस की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलती हुई नज़र आ रही है। हर कोई बस इसी को लेकर बात कर रहा है। अब बस यही उम्मीद है कि लोगो की RP वाली कन्फ्यूज़न दूर हो गयी, तो अब एक्ट्रेस की ट्रॉल्लिंग का सिलसिला भी यही रुक जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।