फिल्मी दुनिया की खूबसूरत अभिनेत्री नीलम कोठारी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को इस कदर दीवाना बनाया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस 90 के दशक का बड़ा नाम रही हैं। अब हाल ही में उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉबी देओल से शादी ना करने का कराण बताया है।
नीलम कोठारी के लव लाइफ को लेकर चर्चाएं तो काफी फेमस है। एक्ट्रेस कभी गोविंदा से प्यार करती थीं, लेकिन बॉबी देओल के साथ भी उनके डेटिंग की खबरें काफी सुर्खियों में रही हैं।
अब हाल ही में नीलम कोठारी का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉबी देओल से अपने ब्रेकअप की वजह बताई है।
एक नामी मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान नीलम कोठारी ने कहा था कि मुझे अचानक अहसास हुआ कि मैं बॉबी देओल से शादी करती तो खुश नहीं रह पाती और इस बात को समझने में मुझे 5 साल लग गए।
इस दौरान नीलम कोठारी से इंटरव्यू लेते हुए पूछा गया था कि क्या उनके ब्रेकअप के लिए पूजा भट्ट या धर्मेंद्र जिम्मेदार हैं तो उन्होंने कहा था कि मेरे ब्रेकअप के लिए कोई दूसरा इंसान जिम्मेदार नहीं था।
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी खबरें सामने आई थी कि धर्मेंद्र भी यह नहीं चाहते थे कि कोई एक्ट्रेस उनके परिवार की बहू बने।
नीलम कोठारी ने यह भी कहा कि बॉबी देओल के करियर को लेकर अच्छी फीलिंग नहीं थी। उन्हें ऐसा एहसास होता था कि ऐसे इंसान के साथ कैसे घर बसाएं, जिसका करियर अभी शुरू भी नहीं हुआ है।
बता दें कि बॉबी देओल ने बाद में इंटीरियर डिजाइनर तान्या से शादी कर ली थी। वहीं, नीलम कोठारी ने टीवी और बॉलीवुड एक्टर समीर सोनी से शादी कर ली थी।