'मैं बॉबी से शादी करती तो खुश नहीं रह पाती' 5 साल तक Bobby Deol के साथ रिलेशन में रहीं ये हसीना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मैं बॉबी से शादी करती तो खुश नहीं रह पाती’ 5 साल तक Bobby Deol के साथ रिलेशन में रहीं ये हसीना

neelamkotharisoni17170817203379448869821182247974237247

फिल्मी दुनिया की खूबसूरत अभिनेत्री नीलम कोठारी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

neelamkotharisoni17284767653475037436575952238974237247

एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को इस कदर दीवाना बनाया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

neelamkotharisoni17305484903492416321021827073974237247

बता दें कि एक्ट्रेस 90 के दशक का बड़ा नाम रही हैं। अब हाल ही में उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉबी देओल से शादी ना करने का कराण बताया है।

neelamkotharisoni17256328333451180801040857208974237247 1

नीलम कोठारी के लव लाइफ को लेकर चर्चाएं तो काफी फेमस है। एक्ट्रेस कभी गोविंदा से प्यार करती थीं, लेकिन बॉबी देओल के साथ भी उनके डेटिंग की खबरें काफी सुर्खियों में रही हैं।

neelamkotharisoni17319052263503797451779476198974237247

अब हाल ही में नीलम कोठारी का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉबी देओल से अपने ब्रेकअप की वजह बताई है।

neelamkotharisoni17319923733504528489305540810974237247

एक नामी मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान नीलम कोठारी ने कहा था कि मुझे अचानक अहसास हुआ कि मैं बॉबी देओल से शादी करती तो खुश नहीं रह पाती और इस बात को समझने में मुझे 5 साल लग गए।

iambobbydeol171008851433207856024659012974511118681

इस दौरान नीलम कोठारी से इंटरव्यू लेते हुए पूछा गया था कि क्या उनके ब्रेकअप के लिए पूजा भट्ट या धर्मेंद्र जिम्मेदार हैं तो उन्होंने कहा था कि मेरे ब्रेकअप के लिए कोई दूसरा इंसान जिम्मेदार नहीं था।

iambobbydeol171439343033568978621177133954511118681

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी खबरें सामने आई थी कि धर्मेंद्र भी यह नहीं चाहते थे कि कोई एक्ट्रेस उनके परिवार की बहू बने।

neelamkotharisoni17297823103485989137051022758974237247

नीलम कोठारी ने यह भी कहा कि बॉबी देओल के करियर को लेकर अच्छी फीलिंग नहीं थी। उन्हें ऐसा एहसास होता था कि ऐसे इंसान के साथ कैसे घर बसाएं, जिसका करियर अभी शुरू भी नहीं हुआ है।

iambobbydeol173099455534961581888678802134511118681

बता दें कि बॉबी देओल ने बाद में इंटीरियर डिजाइनर तान्या से शादी कर ली थी। वहीं, नीलम कोठारी ने टीवी और बॉलीवुड एक्टर समीर सोनी से शादी कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।