सारा अली खान के साथ फैमिली लंच के बाद इब्राहिम ने पकड़ा अब्बा सैफ का हाथ, फैंस ने किए मजेदार कॉमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सारा अली खान के साथ फैमिली लंच के बाद इब्राहिम ने पकड़ा अब्बा सैफ का हाथ, फैंस ने किए मजेदार कॉमेंट

सैफ अपने अपनी बेटी सारा और बेटे इब्राहिम के साथ लंच करने पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर

बॉलीवुड एक्टर सैफ
अली खान एक बिंदास पिता हैं। वह अपने बच्चों के साथ समय बिताने का एक भी मौका नहीं
छोड़ते हैं। सैफ और अमृता सिंह के तलाक के बाद से ही दोनों बच्चे अपनी मां के साथ
रहते है। अक्सर ही एक्टर को उनके बच्चों के साथ मस्ती करते देखा जाता है। हाल ही
में सैफ अपने अपनी बेटी सारा और बेटे इब्राहिम के साथ लंच करने पहुंचे। जिसका वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

1649506659 274366799 1006744290217525 2878311548161877374 n

इनका यह वीडियो एक पैपराजो अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो
में सारा
, इब्राहिम और सैफ बांद्रा
रेस्टौ बास्टियन से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। तीनों के लुक की बात करें तो सैफ ने
लाल रंग का कुर्ता-पायजामा के साथ कूल सनग्लासेस और मास्क पहने देखा गया।

1649507647 276030173 4935012969954072 8467474442695019710 n

तो वहीं सारा पीच और व्हाइट स्ट्राइप वाले स्ट्रैपी को-ऑर्ड सेट पहन रखा था।
एक्ट्रेस अपने नो मेकअप लुक में काफी ज्यादा प्यारी लग रही है। दूसरी ओर
, डेनिम जींस के साथ सफेद शर्ट में इब्राहिम ने कैजुअल लुक कैरी किया।

1649507461 sara saif ibrahim lunch saturday photos

वीडियो में रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए सैफ अपने दोनों बच्चों से बात करते
हुए दिख रहे है वहीं वीडियो में एक जगह देखा जा सकता है कि सैफ जैसे ही अपनी कार
की तरफ जाते है वैसे ही इब्राहिम अपने अब्बा का हाथ पकड़ लेते है। हालांकि थोड़ी
देर बाद ही सैफ इब्राहिम की बात सुनकर अपनी कार में बैठ जाते है।

इस वीडियो पर फैंस काफी मजेदार कॉमेंट कर रहे है। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में
पूछा
, ‘अमृता सिंह कहां हैं?’ एक अन्य ने कहा, ‘अच्छे दिखने वाले पिता अच्छे दिखने वाले बच्चे,’ जबकि एक ने सैफ के जाने
से पहले इब्राहिम के हावभाव की ओर इशारा करते हुए कहा
, ‘ऐसा लग रहा है जैसे पापा मत जाओ। सैफ।

1649507405 screenshot 2

1649507410 screenshot 1

1649507418 screenshot 3

बता दें कि सैफ और अमृता ने साल 1991 में शादी की थी। इस कपल के दो बच्चें
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। हालांकि
, साल 2004 में उनका तलाक हो गया। अमृता से तलाक के बाद सैफ ने एक्ट्रेस
करीना कपूर से शादी की और उनके दो बेटे तैमूर और जहांगीर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।