बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने अभी बॉलीवुड में एंट्री भी नहीं की बावजूद इसके वो अभी से लोगों का दिल जीत रहे हैं और अक्सर खबरों में बने रहते हैं। वैसे इब्राहिम अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में इब्राहिम ने अपनी बहन सारा अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
इब्राहिम अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो फोटोज शेयर की है उसमें वो अपनी बहन सारा के साथ में योग करते हुए दिख रहे हैं। फोटो में उनके साथ डॉगी भी बैठा हुआ है। जो दोनों बहन-भाई को योग करते हुए निहार रहा है। वैसे सारा और इब्राहिम की इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
इब्राहिम ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए इस पर कैप्शन लिखा है, ‘संडे योग…’। बता दें कि सारा और इब्राहिम दोनों ही अपनी फिटनेस फ्रीक हैं। एक ओर जहां इब्राहिम अक्सर फुटबॉल खेलते हुए दिखाई दें जाते हैं, तो वहीं सारा जिम में पसीना बहाती नजर आ जाती हैं।
मालूम हो कि सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम के बीच काफी जबरदस्त बॉन्डिंग हैं। अक्सर दोनों भाई-बहन सोशल मीडिया पर साथ में मस्ती करते हुए नजर आते हैं।
बता दें कि देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इन दिनों इब्राहिम अली खान भी घर में क्वारंटीन समय बिता रहे हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं। वहीं सारा अली खान की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म कुली नंबर वन में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे।