इब्राहिम अली खान को अरमान मलिक ने बताया अपकमिंग हीरो, स्टारकिड ने दिया फनी रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इब्राहिम अली खान को अरमान मलिक ने बताया अपकमिंग हीरो, स्टारकिड ने दिया फनी रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान हाल ही में सिंगर अरमान मलिक के जन्मदिन

सैफ अली खान के बेटे
और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान ने आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं।
भले ही स्टारकिड ने अभी अपने फिल्मी करियर का आगाज नहीं किया है लेकिन इब्राहिम के
चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। यही वजह 
से है कि बाकि स्टारकिड्स के मुकाबले लोग उन्हें काफी पसंद करते है।

1658573862 282665984 502830518207835 1890223044383912001 n

हाल ही इब्राहिम
अपने सिंगर दोस्त अरमान मलिक के बर्थडे पार्टी में स्पॉट किए गए। जहां से बर्थडे
बॉय अरमान मलिक ने पैपराजी के सामने इब्राहिम को अपकमिंग हीरो बताया जिस पर
इब्राहिम का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस जमकर
अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

1658573694 294845392 1505602999857183 7443804805705877824 n

दरअसल, इब्राहिम अली
खान 22 जुलाई की रात अपने दोस्त सिंगर अरमान मलिक की बर्थडे पार्टी में पहुंचे।
अरमान के बर्थडे बैश में इब्राहिम कैजुअल अवतार
में भी काफी कूल नजर आए। बर्थडे बैश में इब्राहिम अपने अदांज से सारी लाइमलाइट
चुराने में भी कामयाब रहे। हालांकि
इस दौरान स्टारकिड काफी
मस्ती के मूड में दिखाई दिए
उन्होंने न केवल
अरमान की पार्टी के बाहर मौजूद पैपराज़ी के साथ मज़ाक किया
, बल्कि अपने दोस्त के साथ भी मज़ाक किया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अरमान अपने बैश में आने के लिए पैपराजी का
शुक्रिया अदा कर रहे थे
, तो इब्राहिम उन्हें चल भाई-चल भाईकहते दिखाई दिए। हालांकि, पैपराजी ने उनसे और तस्वीरें मांगीं और फिर दोनों ने एक साथ पोज दिए। इब्राहिम
ने जहां सोलो फोटो खिंचवाई
, वहीं अरमान ने उन्हें अपकमिंग हीरोकहा। जिस पर इब्राहिम हंसने लगे और अरमान से कहने
लगे-
बहुत हो गया, बहुत हो गया।

1658573879 screenshot 9

1658573884 screenshot 8

1658573889 screenshot 1

1658573895 screenshot 2

1658573904 screenshot 4

स्टारकिड के इस वायरल वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है और साथ ही इस पर
अपने मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं। तो वही कॉमेंट सेक्शन में कई लोगों ने
इब्राहिम को
सैफ अली खान की कॉपीबताया है। एक यूजर ने लिखा,
इब्राहिम हैंडसम हैं।एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यंग सैफ अली खान।एक अन्य ने लिखा, ‘उनकी हंसी सैफ जैसी ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।