रयूमर्ड गर्लफ्रेंड Palak Tiwari संग मूवी डेट के बाद पैपराजी पर जमकर भड़के Ibrahim Ali Khan, कहा- 'मीडिया एकदम मुंह में..' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रयूमर्ड गर्लफ्रेंड Palak Tiwari संग मूवी डेट के बाद पैपराजी पर जमकर भड़के Ibrahim Ali Khan, कहा- ‘मीडिया एकदम मुंह में..’

बॉलीवुड में अभी-अभी अपनी किस्मत आजमा रही पलक तिवारी इन दिनों जमकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल

बॉलीवुड में अभी-अभी अपनी किस्मत आजमा रही पलक तिवारी इन दिनों जमकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल हाल में पलक ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड डेब्यू किया हैं। ऐसे में पलक लगातार सुर्खियां में भी बनी हुई हैं। ऐसे में अब पालक अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी जमकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। जहां एक बार फिर से इंटरनेट पर पलक के अफेयर की खबरे तेज हो गयी हैं। 
1690107783 361765174 679218020721763 5126875999416115775 n
दरअसल सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और टीवी सीरियल अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के बीच इन दिनों गहरी दोस्ती दिख रही है। इब्राहिम और पलक को एक बार नहीं बल्कि कई बार एक साथ स्पॉट किया गया हैं। जहां कभी ये रयूमर्ड कपल मूवी डेट पर स्पॉट होते हैं तो कभी डिनर डेट के लिए। हालांकि ये दोनों ही रयूमर्ड कपल अपने रिश्तें की सच्चाई दुनिया से छिपाना चाहते हैं। लेकिन इसी बीच अब इंटरनेट पर एक बार फिर दोनों की एक साथ की वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। जिस पर अब इब्राहिम का रिएक्शन भी सामने आ गया है। 
1690107794 ibrahim ali khan 1
 बता दे की एक बार फिर बीती रात दोनों मूवी डेट पर साथ स्पॉट हुए। इस दौरान दोनों को साथ देखते ही पैपराजी ने इनकी तस्वीरें कैमरे में कैद कर लीं। जिसके बाद इब्राहिम अली खान मीडिया पर बुरी तरह से भड़क गए। इब्राहिम अली खान को देखते ही जैसे पूरी मीडिया उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए भागी तो उनका गुस्सा सांतवे आसमान को पार कर गया। इब्राहिम इस दौरान किसी से फोन पर बात करते दिखे। 
वो उन्हें वहां आने के लिए कहते दिखे। साथ ही इब्राहिम अली खान ने कहा, ‘मीडिया एकदम मुंह में घुस गया है मेरे।’ इब्राहिम अली खान का ये गुस्से वाला रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। जिस पर लोग भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 
1690107823 palak ibrahim a
वही अब इस वीडियो पर कुछ लोग जहां कमेंट कर लिख रहे हैं की- ‘कितना फनी है… तो वही कुछ लोग कमेंट कर ये लिख रहे है की- वैसे एक बात तो है सिबलिंग्स सारा और इब्राहिम का व्यवहार बहुत अच्छा है। वही अब इस तरह के कमेंट कर फैंस दोनों की मजे लेते भी दिखाई दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।