Anushka Sharma ने पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करते हुए क्यों कहा- सिर्फ गेम में बने रहने के लिए... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anushka Sharma ने पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करते हुए क्यों कहा- सिर्फ गेम में बने रहने के लिए…

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक तो है ही साथ ही सुपर कूल मदर

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक तो है ही साथ ही सुपर कूल मदर भी है जो अपनी बेटी का बेहद खयाल रखने के साथ साथ उनकी सेफ्टी को लेकर भी कंसर्न रहती है। अनुष्का शर्मा ने इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली से साल 2017 में शादी की थी ऐसा बताया जाता है दोनो की मुलाकात एक एड शूटिंग के दौरान हुई थी।
1678507582 260424486 756436381978815 500410738845452155 n
वही अनुष्का और विराट अपनी दुलारी वमिका को लाइम लाइट से दूर रखने के लिए हर कोशिश में लगे रहते है और इसको लेकर प्राइवेसी रखना चाहते है, वही हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने अपनी पर्सन लाइफ बैलेंस करने के बारे में बात कही है।
1678507725 145499455 524574945342854 4229118323287151256 n
हाल ही में अनुष्का ने अपने बड़ी शेड्यूल के बारे में बातिल और ये भी बताया कि कैसे और काम के साथ साथ वामिक को मैनेज करती है उसके साथ टाइम बालेस कर अपना शेड्यूल मेंटेन करती है। अनुष्का ने बताया जब वो साल 2022 चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग कर रही थी तब उस दौरान वो वामिक के साथ शूटिंग के बाद टाइम स्पेंड करती थी।
1678507604 261750257 609340643552130 2838140939875496902 n
वो उसको रात में खाना खिलाती थी और उसके नाईट रूटीन को फॉलो करती थी साथ ही वामिक के सोने के बाद वो सोने जाती थी जिसके चलते उन्हे कुछ करने का समय नहीं मिला। जिसके बाद अनुष्का कहती है वह काम और वामिका के साथ अपने टाइम को बैलेंस करने में सक्सेसफुल रहीं।
1678507712 297001417 430392859050206 3745136268650688412 n (1)
जिसके बाद अनुष्का ने बताया वामिका के साथ उनका बोंड ‘बेहद खास’ है। वही फिल्मों को लेकर अनुष्का कहती है जब मेरा समय निकलाने लायक हो तब मैं ज्यादा फिल्में करने में ओके हूं, मैं सिर्फ गेम में बने रहने के लिए फिल्में नहीं करना चाहती हूं। मैं इस बारे में बहुत क्लियर हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।