टीवी जगत की मशहूर और मंझी हुई एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री पिछले काफी सालों से छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू चला रही हैं। नारायणी ने अबतक कई टीवी सीरियल में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। टीवी सीरियल के अलावा वो रिएलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर नारायणी ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है।
साल 2000 से छोटे पर्दे पर एक्टिव नारायणी अपने एक इंटरव्यू के बाद सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में टीवी की बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वो टीवी इंडस्ट्री में अपने काम और बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स क्यों नहीं करती है, इसे लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि वो फिल्मों में काम करने के लिए बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं है।
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान टीवी एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री ने फिल्मों में काम करने को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि, “मैं कभी भी फिल्मों में बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखती थी क्योंकि एडिटिंग टेबल पर आप नहीं जानते कि आपका रोल रहेगा या नहीं। अगर आपके पास एक या दो लाइन बची हैं तो आप यकीनन बेवकूफ की तरह दिखेंगे! इसलिए, मैं फिल्मों से परहेज कर रही हूं।”
इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि, “ मगप टीवी पर, मुझे हमेशा पता था कि मेरा रोल क्या है और मैं क्या कर रही हूं, जो एक बहुत ही सेफ जोन है। मैं किसी फिल्म में बेवकूफी भार रोल करने के बजाय अपनी इंडस्ट्री की क्वीन बनना पसंद करूंगी। लेकिन मुझे एड करना भी पसंद है। हालांकि ओटीटी को लेकर मैं अभी भी फिगरआउट ही कर रही हूं। क्योंकि मेरे पास अपने और परिवार के लिए मुश्किल से ही टाइम बचता है।”
एक अच्छे शो के इंतजार को लेकर नरायणी ने कहा कि, “एक्टर्स को अच्छे रोल पाने के लिए आज के दौर में लंबा इंतज़ार करना पड़ता है। मैंने एक अच्छा रोल पाने के लिए खुद एक साल तक इंतजार किया है क्योंकि मैं सिर्फ काम करने के लिए कुछ भी नहीं कर सकती हूं। मेरे जैसे काम के शौकीन लोगों के लिए बैठने और इंतज़ार करने का ये खेल बहुत मुश्किल है लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते।”