एक्टिंग का कीड़ा एक ऐसा कीड़ा है जो हर चीज को छोडऩे पर मजबूर कर देता है, यह कहावत यूट्यूबर हर्षदीप आहूजा के ऊपर सटीक बैठती है। जी हां, हर्षदीप ने कुछ ऐसा ही किया है। बता दें कि हर्षदीप प्रोफेशनली इंजीनियर है लेकिन उन्होंने अपने पेशन को अपना सपना बनाया है।
बताते चलें कि हर्षदीप एक कॉमेडियन है,हाल ही में उनके साढ़े चार लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हुए हैं। इस मौके पर वह पंजाब केसरी की यूनिट जे.आर.मीडिया इंस्टिट्यूट के छात्रों से रूबरू हुए और पंजाब केसरी के कार्यालय में शिरकत की। बातचीत के दौरान उन्होंने इंजीनियर से वाइनर बनने के सफर को हमसे शेयर किया।
वाइनर बनने का सफर काफी मजेदार रहा
मैं प्रोफेशनली इंजीनियर हूं लेकिन बचपन से मुझे एक्टिंग करने का शौक रहा है। मैं शुरू से ही हर किसी की मिमिकरी करता था और अपने दोस्तों को हंसाता था। मुझे हंसना और हंसाना बेहद पसंद है। मेरा वाइनर बनने का सफर बेहद रोमांचक रहा है। क्योंकि मैंने जितनी भी वीडियोज बनाईं उससे मैंने हर दिन कुछ नया सीखा है। सच बताऊं तो मेरे द्वारा बनाई गई मेरी फेवरेट वीडियो ‘आई कांट हियर यू’ है और मेरा फेवरेट पंजाबी डायलॉग है सोहलवां भी टप्पया, सतरहवां भी टप्पया अठारहवें विच मुंडे दा चलान हो गया। मेरे लिए कॉमेडी बेहद मायने रखती है पर मैंने इमोशनली भी सीन किए हैं लेकिन मुझे लगता है कि कॉमेडी हमेशा दिल से की जाती है।
हमेशा से रहा फैमिली सपोर्ट
मैं अपने पापा के बेहद करीब हूं, जब भी कभी कोई फैसले लेता हूं तो पापा से जरूर शेयर करता हूंं। मेरी फैमिली मेरी रॉल मॉडल रही है क्योंकि मैंने अपने पैरेंट्स हार्डवर्क करना सीखा है। मेरा मानना है कि जब हम दु:खी होते हैं तो सबसे पहले हमारे पैरेंट्स को पता चलता है और वह उस बात का सॉल्यूशन निकालकर आगे बढऩे की नसीहत देते हैं। आज मैं इतना कुछ कर पाया हूं तो अपनी फैमिली की वजह से ही कर पाया हूं।
फोकस ऑन योर ड्रीम
मैंने हमेशा से ही अपने ड्रीम को फॉलो किया है। मैं कुछ भी करने से पहले अपने गोल पर फोकस करता हूं। मैं यूथ को भी यही कहना चाहता हूं कि आजकल नशा काफी बढ़ चुका है और यह हमारी सेहत के लिए बेहद बुरा है, इससे हम तो खत्म हो रहे हैं साथ ही हमारा परिवार और दोस्त सब हमसे दूर जा रहे हैं। मैं यही कहूंगा कि नशा छोड़ें और अपने सपनों को पंख लगाएं।