हुस्न की मल्लिका Aishwarya Rai Bachchan को बिना मेकअप देख आप भी रह जायेंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हुस्न की मल्लिका Aishwarya Rai Bachchan को बिना मेकअप देख आप भी रह जायेंगे हैरान

बॉलीवुड की हुस्न की मालिकाओं में से एक मशहूर अभिनेत्री Aishwarya Rai Bachchan भले ही इन दिनों फिल्मों

बॉलीवुड की हुस्न की मालिकाओं में से एक मशहूर अभिनेत्री Aishwarya Rai Bachchan भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपनी खूबसूरती के लिए वह हमेशा ही एड और इवेंट की वजह से सुर्खियों में रहती है। ऐश्वर्या राय बच्चन को जहां फिल्म उद्योग की सबसे सुंदर और सफल अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है।

637214887 910e30b4 2285 11e6 86a8 6aa3f93e5d3e

ऐशवर्या ने 1994 में मिस वल्र्ड का खिताब भी जीता है। लोग उनकी खूबसूरती और सुंदरता की वजह से उनके दीवाने हैं। लेकिन जब कभी भी आप ऐशवर्या राय बच्चन को देखते हैं तो वह अच्छे खासे मेकअप में आपको नजर आती होंगी।

aishwarya story 650 051715115749

लेकिन आज हम आपको ऐश्वर्या राय की कुछ ऐसी फोटो दिखने वाले हैं जिसमें वह बिना मेकअप के हैं। जिन्हें देखकर आप खुद यह फैसला कर सकते हैं कि ऐश की खूबसूरती को आप कितना पसंद करते हैं।

Stunning Aishwarya Rai Bachchans Day 2 at the Cannes Film Festival 2017

फिल्म Fanney Khan के टीज़र में ऐश्वर्या और अनिल कपूर का नया लुक

बिना मेकअप के भी काफी हसीन हैं ऐश्वर्या राय बच्चन

मालूम हो कि ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या अब स्कूल जाने वाली हो गयी है जिसके कारण ऐश अब अपना वक्त फिल्मों में दे सकती हैं। इसलिए ऐश्वर्या राय ने फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म ‘जज्बा’ साइन की है जिसमें ऐश, एक्शन रोल में नजर आयेंगी। इस फिल्म में ऐश के साथ हीरो होंगे बॉलीवुड के डैशिंग हीरो जॉन अब्राहम।

Aishwarya Rai Bachchan with Aaradhya Bachchan

बता दें कि इस फिल्म में एक्शन थ्रिलर है जिसमें रोमांस के कुछ सीन होंगे इसलिए फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता को ऐशवर्या के साथ ऐसे कोस्टार की जरूरत हो जोकि रोमांस और एक्शन दोनों में फिट हो इसलिए उन्होंने जॉन अब्राहम को चुना है।

ash john jazbaa

बता दें कि संजय और जॉन अब्राहम की आपस में काफी ज्यादा बनती है। दोनों ने पहले भी साथ में जिंदा और शूट आउट लोखंडवाला में काम किया है। लेकिन ऐशवर्या और जॉन अब्राहम एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इससे पहले ऐश और जॉन ने एक साथ कभी भी काम नहीं किया है।

Screenshot 1 9

तो आईये एक नजर डालते हैं कि ऐश्वर्या बिना मेकअप के कैसे दिखती हैं

aishwarya5

बिना मेकअप के ऐश्वर्या राय यह तस्वीर ऐश्वर्या की मंदिर जाते समय की है, इसमें ऐश ने मेकअप नहीं किया है।

aishwarya6

बिना मेकअप के भी ऐश्वर्या दिखती हैं काफी सुन्दर

aishwarya7

तस्वीर में ऐश कोई हुस्न की मल्लिका नहीं बल्कि एक सिंपल गर्ल लग रही हैं।

aishwarya8

यह तस्वीर गुंजारिश फिल्म की शूटिंग की है जो कि गोवा में हो रही थी।

09 1407568395 pic 5

 

सफेद सलवार-कमीज में भी ऐश्वर्या काफी हसीन लग रही हैं।

aishwarya1

फिल्मी चका-चौंध से दूर पति अभिषेक के साथ नेचुरल लुक में ऐश्वर्या राय।

aishwarya4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।