श्वेता तिवारी के खिलाफ पति अभिनव कोहली ने लगाए गंभीर आरोप, भेजा मानहानि का नोटिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्वेता तिवारी के खिलाफ पति अभिनव कोहली ने लगाए गंभीर आरोप, भेजा मानहानि का नोटिस

श्वेता तिवारी पर बेटे को छुपाए जाने के आरोपों के बाद अभिनव कोहली ने श्वेता से खिलाफ मानहानि

टीवी शो ‘मेरे डैड की दल्हन’ एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में रही हैं। पहले पति से तलाक के बाद साल 2013 में उन्होंने फिर से शादी की और अभिनव कोहली  के साथ नए जिंदगी गुजराने का फैसला किया। दोनों की शादी के बाद एक बेटा हुआ लेकिन कुछ सालों के बाद उनके इस नए रिश्ते में खटास आ गई।  कुछ महीने पहले, अभिनव ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी श्वेता ने उन्हें उनके बेटे से अलग कर दिया। इतना ही नहीं अभिनव ने श्वेता से खिलाफ मानहानि का नोटिस भी भेजा है। 
1604383998 70647821
पति अभिनव कोहली ने उनपर एक नया आरोप लगाया है। अभिनव का कहना है कि थोड़ी देर पहले ही वह अपने बेटे रेयांश से मिले और अब एक्ट्रेस दरवाजा नहीं खोल रही हैं। इस बात का सबूत उन्होंने श्वेता के घर के बाहर से लाइव वीडियो कर फैन्स को दिया। 
1604384009 shweta abhinav a
अभिनव कोहली सोमवार की शाम श्वेता तिवारी के घर बेटे रेयांश से मिलने पहुंचे। लाइव वीडियो में अभिनव को श्वेता के घर के बाहर देखा जा सकता है। वह लगातार घर की घंटी बजा रहे हैं और दरवाजा खटखटा रहे हैं। साथ ही बेटे को आवाज लगा रहे हैं, लेकिन कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा है। यह लाइव वीडियो अभिनव ने सोशल मीडिया पर अब पोस्ट किया है। 
1604384021 article l 2020616411225040970000
वीडियो में अभिनव बता रहे हैं कि कुछ देर पहले ही वह बेटे रेयांश से मिले हैं। अब वह दोबारा जब उनसे मिलने आए हैं तो कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है। अभिनव कहते हैं, “श्वेता और बेटी पलक के साथ श्वेता की मम्मी और तीन नौकरानियां रहती हैं। कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा है। बेटा घर में है, लेकिन मुझे उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है, यह टॉर्चर है।”
1604384036 shweta tiwaris estranged husband abhinav kohli makes shocking revelations says actress called the cops when he tried to meet their son 0001
इसके अलावा अभिनव ने एक और पोस्ट शेयर की थी जो कि उन्होंने अब डिलीट कर दी है। उस पोस्ट में अभिनव ने वे मैसेज शेयर किए थे, जिसमें वह अपने बेटे रेयांश से मिलने की बात लिखते हैं, लेकिन श्वेता न तो फोन उठाती हैं और न ही मैसेज का जवाब देती हैं। कैप्शन में अभिनव ने लिखा था, “मैंने श्वेता को फोन किया, मैसेज किए, लेकिन रिप्लाई नहीं आया। मेरे और बेटे रेयांश के साथ वह ये सब कर रही हैं।” इसके साथ ही अभिनव ने मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “टॉर्चर”।
इससे पहले अभिनव ने श्वेता पर बेटे रेयांश को लापता करने का आरोप लगाया था। अभिनव ने कहा था कि श्वेता ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया है और वह उनसे बात नहीं कर रही हैं।
अभिनव ने कहा, “श्वेता को जब कोविड-19 हुआ था और जब वह शो की शूटिंग कर रही थीं, तब मैं हमारे बेटे का ध्यान रख रहा था।” अभिनव ने आगे यह भी दावा किया कि श्वेता उन्हें बेटे से मिलने नहीं दे रही हैं और वह 25 अक्टूबर से लापता है। अभिनव ने कहा, “25 अक्टूबर से मेरा बेटा रेयांश नहीं मिल रहा है। मुझे नहीं पता वह कहां है। वह मेरे साथ 40 दिन तक रहा, लेकिन पिछले रविवार से श्वेता मेरे बेटे को किसी अनजान जगह ले गई हैं और मुझे नहीं बता रही हैं। रविवार से मैं श्वेता को फोन करने की कोशिश कर रहा हूं।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।