हुमा कुरेशी अब ग्रहणी बन कराएंगी खाने का टेस्ट, वायरल हुआ ये पोस्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हुमा कुरेशी अब ग्रहणी बन कराएंगी खाने का टेस्ट, वायरल हुआ ये पोस्टर

हुमा कुरेशी ने अपनी आने वाली नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। फिल्म ‘तरला’ का पोस्टर शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपने फैंस का अब इस नए रोल से दिल जीतने वाली हैं। उन्होंने अपनी आने वाली नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। बता दें, हुमा कुरैशी की इस नई फिल्म का नाम ‘तरला’ है। और ये फिल्म मशहूर महिला कूक तरला दलाल की जिंदगी से जुड़ी हुई है। हुमा कुरैशी ने अपनी इस नई फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
1650364962 260758147 999507010895743 985628433313107746 n
आपको बता दें, हुमा कुरैशी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ-साथ अपने फैंस के लिए अक्सर फोटोज़ और वीडियो शेयर करती रहती हैं। साथ ही हुमा अपनी नई फिल्मों और वेब सीरीज की खबरें भी सोशल मीडिया के जरिए करती हैं। और अब इसी बीच हुमा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘तरला’ का पोस्टर शेयर किया है। इस शेयर की गई फोटो में हुमा कुरैशी का फिल्म से जुड़ा लुक दिखाई दे रहा है।
1650364994 273922678 428247375756429 6972879622476548321 n
दरअसल इस फोटो में हुमा कुरैशी ग्रहणी बनी नज़र आ रही हैं। इस फोटो में हुमा ने साड़ी पहनी हुई है। और साथ ही कमर में बेलन लगाया हुआ है। हुमा कुरैशी के इस पोस्टर के बैकग्राउंड में ढेर सारी भारतीय मसाले भी दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में उनका काफी अलग लुक देखने को मिल रहा है। तो वहीं साथ ही इस पोस्टर को शेयर करते हुए हुमा कुरैशी ने खास कैप्शन भी दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “तरला के तड़के से आते हैं मन में एक ही सवाल, कब मिलेगा मौका तो एक्सपीरियंस उनके स्वाद का कमाल, मिलिए तरला दलाल से और जानिए उनकी मसालेदार कहानियां।“

सोशल मीडिया पर हुमा कुरैशी का ये पोस्टर शेयर करते ही काफी वायरल हो गया है। इस नई फिल्म का ये पोस्टर वायरल होने के साथ-साथ कई सेलेब्ल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उनको इस नई फिल्म की बधाइयां दे रहें हैं। बता दें, इस फिल्म के डायरेक्टर और लेखक पीयूष गुप्ता है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी सक्रूवाला, नितेश तिवारी और अश्वीनी तिवारी है।
1650365057 screenshot 6
हुमा कुरेशी के फैंस उनके इस पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा ने हाल ही में अपनी अवॉर्ड विनिंग वेब सीरीज़ ‘महारानी’ के दूसरे सीज़न की शूटिंग को पूरी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।