हुमा कुरैशी ने थाई स्लिट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना कर्वी फिगर, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हुमा कुरैशी ने थाई स्लिट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना कर्वी फिगर, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

हुमा कुरैशी अपनी फिल्मों के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रही हैं। इसके अलावा इन दिनों वह अपने

बॉलीवुड एक्ट्रेस
हुमा कुरैशी अपनी फिल्मों के लिए काफी सुर्खियों छाई रहती हैं। उन्होंने अब तक के
अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए है। सबसे खास बात यह है कि एक्ट्रेस
हर मूवी में अलग ही किरदार में नजर आती हैं। एक्ट्रेस ने भले ही कम फिल्मों में
काम किया हो लेकिन उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ
है। उनके चाहने वाले उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते है।

1655895488 274679964 2120901368065130 5234549480114975736 n

हुमा सोशल मीडिया के
जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं, वह अपने लेटेस्ट वीडियो और फोटोज फैंस के साथ
साझा करती है जिन पर उनके फैंस जमकर प्यार भी लुटाते है। ऐसा ही कुछ इस बार भी
देखने को मिल रहा है हुमा की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो
रही है जिन पर उनके फैंस अपनी रिएक्शन दे रहे है।

हुमा करैशी ने अपने
इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिनमें फैंस को उ
नका नया और सिजलिंग लुक देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों
में हुमा रेड को कलर का हाई-थाई स्लिट गाउन पहने देखा जा सकता है। अपने
लुक को कंप्लीट
करने के लिए अदाकारा ने लाइट मेकअप किया है और बालों को बांध रखा है। मैचिंग
लिपस्टिक और गोल्डन ईयररिंग्स में उनका लुक शानदार लग रहा है।

1655895582 screenshot 1

1655895587 screenshot 2

1655895591 screenshot 3

1655895595 screenshot 5

एक्ट्रेस अपनी हर फोटो में अलग-अलग पोज देती दिख रही हैं, इस ड्रेस में वह
अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने
लिखा,
जोश आप देखते हैं…आपका प्रतिबिंब है। इस फोटो को एक्ट्रेस के फैंस लगातार लाइक कर रहे है। इसी
के साथ फोटो पर जमकर कॉमेंट हुमा की तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं।

1655895500 277417289 1189450331792322 1801932635419399070 n

वर्क फ्रंट की
बात करें तो हुमा कुरैशी जल्द ही नेटफ्लिक्स की अगली फिल्म
मोनिका, ओ माय डार्लिंगमें नजर आएंगी। इसके बाद
वह
डबल एक्स एल
टाइटल से बन रही फिल्म
में भी दिखेंगी। वहीं
, हाल ही में हुमा की अगली फिल्म तरलाका ऐलान हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।