अभिनेत्री हुमा कुरेशी को जन्मदिन पर अपने भाई साकिब से मिला ये खास और भावुक तोहफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अभिनेत्री हुमा कुरेशी को जन्मदिन पर अपने भाई साकिब से मिला ये खास और भावुक तोहफा

आज एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आज अपना 33 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है और इस मौके पर उन्हें

आज एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आज अपना 33 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है और इस मौके पर उन्हें दोस्तों और करीबियों से उन्हें काफी शुभकामनाएं मिल रही है। इन सब में सबसे ख़ास तोहफा हुमा को मिला अपने भरी साकिब सलीम से, जो खुद एक अभिनेता है। 
1564317038 huma qureshi (1)
फिल्म ‘लीला’ में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने के बाद हुमा फिलहाल अमेरिका में अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट ‘आर्मी ऑफ द डेड’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में हुमा के जन्मदिन पर जो उनके साथ नहीं रह सके, उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को बधाई दी। 
1564317045 huma qureshi (2)
हुमा के भाई साकिब सलीम ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हुमा के बचपन की कई सारी तस्वीरें हैं। साकिब ने इस वीडियो में कहा, “हॉलीवुड स्टार, आप मुझे और अपने आसपास मौजूद सभी को प्रेरित कर रही हैं। आप सफलता के शिखर पर पहुंचे। पहली बार मैं आपके जन्मदिन पर आपके साथ नहीं हूं। ढेर सारा प्यार। आप एक असली मूवी स्टार हो।”

फिल्मकार-कोरियोग्राफर फराह खान कुंद्रा ने लिखा, “वह जानती थी कि सभी स्मार्ट महिलाएं क्या जानती हैं..हंसी आपको मजबूत बनाती है और लंबे समय तक जीवित रखती है। हैप्पी बर्थडे डार्लिग हुमा।”
1564317053 huma qureshi (3)
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पुरानी जैसी लगने वाली मेरी नई सहेली को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह दिन बेहतरीन हो, हम जानते हैं कि हम वहां आपके साथ नहीं है, लेकिन रहने की कोशिश की।” 
1564317059 huma qureshi (4)
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने हुमा को ‘सबसे ज्यादा खूबसूरत’ कहा। इनके अलावा अथिया शेट्टी, अदिति राव हैदरी और दिव्या दत्ता जैसी हस्तियों ने भी हुमा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। 
1564317066 huma qureshi (5)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।