हुमा कुरैशी जामिया हिंसा पर बोलीं, 'कुल्हाड़ी लेकर इन स्टूडेंट्स को काटना क्यों नहीं शुरू कर देते?' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हुमा कुरैशी जामिया हिंसा पर बोलीं, ‘कुल्हाड़ी लेकर इन स्टूडेंट्स को काटना क्यों नहीं शुरू कर देते?’

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई को देशभर में

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई को देशभर में निंदा का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान कई मशहूर चेहरे और बॉलीवुड स्टार्स भी छात्रों के समर्थन में आते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी ट्वीट करके हैरान कर देने वाली बात कही है। 
1576587777 74649535 562444851233264 5115995220216046449 n
हुमा कुरैशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है आप कुल्हाड़ी लेकर इन स्टूडेंट को काटना क्यों नहीं शुरू कर देते हैं? आपका जमीर बचा है या मर चुका है? हुमा ने यह ट्वीट पुलिस को तंज कसते हुए किया है। अब हुमा के इस तरह के ट्वीट के बाद से लोग जमकर कमेंट करने में लगे हुए हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

हुमा ने इस मामले में बहुत सारे ट्वीट किए हैं। अपने एक अन्य ट्वीट में हुमा कुरैशी ने लिखा यह असत्य है। हम धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र हैं। छात्रों के साथ व्यवहार में पुलिस ने जो हिंसा दिखाई है वो बहुत ज्यादा खतरनाक है। नागारिकों को शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार है। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह क्या अब यह भी विकल्प नहीं बचा है?

हुमा के ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा छात्रों को देखिए कैसे पुलिस का पथराव कर रहे हैं। अब यदि इनपर लाठी चार्ज होगी तो मुट्ठी भर लोग लखनऊ पुलिस को गलत बनाने का काम करेंगे। ऐसे में उपद्रवी कभी छात्र नहीं हो सकते। पूरी सख्ती दिखाइए कोई नरमी नहीं होनी चाहिए। वैसे सोशल मीडिया पर पुलिस के छात्रों के साथ बर्ताव को लेकर भी जमकर विरोध हो रहा है तो वहीं बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो पुलिस को सपोर्ट कर रहे हैं। 
1576588722 huma
वहीं इस कानून का विरोध् कर रहे स्टूडेंट्स के साथ पुलिसिया कार्रवाई के बाद एक्टर मनोज बाजपेयी ,फिल्म निर्माता अनुराग कशयप और अनुभव सिंहा भी छात्र का सपोर्ट करते दिखाई दिए हैं। उन्होंने छात्रों के साथ्थ् हुई पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा करी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।