इस शो में चुलबुले अंदाज में नजर आएंगी Bigg Boss-16 की ये कंटेस्टेंट, मॉर्डन गर्ल बन जीतेंगी फैंस का दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस शो में चुलबुले अंदाज में नजर आएंगी Bigg Boss-16 की ये कंटेस्टेंट, मॉर्डन गर्ल बन जीतेंगी फैंस का दिल

टीना दत्ता और जय भानुशाली का नया टीवी शो आ रहा है जिसका नाम है -‘हम रहे ना

टीना दत्ता ने बिग बॉस 16 से अपनी फैन फोल्लोविंग अच्छी खासी कर ली है सोशल मीडिया पर भी टीना अपने बेबाक अंदाज से जानी जाती है हाल ही टीना ने रियलिटी शो बिग बॉस से खूब सुर्खिया बटोरी है। वही जब बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के हाथ एक से एक शानदार प्रोजेक्ट्स हाथ लग रहे है तो ऐसे में टीना भी पीछे नहीं हटी है।
1678527925 13584202 536283919893815 584412806 n
जी हा हाल ही में टीना दत्ता और जय भानुशाली का नया टीवी शो आ रहा है जिसका नाम है -‘हम रहे ना रहे हम’ इस शो में पीछे काफी दिनों से खबर आ रही थी कि इसका टाइटल अभी तक तैयार नहीं हुआ है पर अब शो को लेकर खबर सामने आई है कि शो कब और कहा देख सकते है। तो सबसे पहले बता देते है शो के प्रोमो की।
1678527945 331371142 230539879400644 1384899118364106126 n
 इस शो में जय भानुशाली एक राजशाही परिवार के बेटे हैं। जो अपनी मां के साथ रहते है। शो में सबसे बड़ा ट्विस्ट यही है कि इसमे पुरानी परंपरा चलती है जिसके कारण शो में बदलाव की उम्मीद न के बराबर नजर आती है।

अब ऐसे में पुराणी परंपरा हो और लड़के को किसी से प्यार न हो तो ऐसा हो नहीं सकता, दरअसल शो में जय भानु एक मॉर्डन लड़की को दिल दे बैठते है जिसका किरदार टीना दत्ता निभाती नजर आ रही है। अब शो की थीम पुरानी परंपरा  और मॉर्डन कल्चर के ऊपर आधारित है जिसके चलते शो में बवाल होता है।
1678527959 13627929 1145474258828058 1415818986 n
वही बताते चले टीना दत्ता और जय भानुशाली ने इस शो के जरिये फिक्शन शो में कदम रखा है। वही टीना और जय  ही बिग बॉस का एहम हिस्सा रहे चुके है, तो जब बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट सक्सेस पार्टी में बिजी थे तो उस समय टीना शो की शूटिंग के काऱण किसी पार्टी का हिस्सा बनती नहीं नजर आई।
1678527971 332918037 1298403834354237 155666348986964096 n
टीना दत्ता और जय भानुशाली ने इस शो के लिए फिक्शन सीरियल से टीवी में दबारा कदम रखा है। टीना दत्ता और जय भानुशाली दोनों ही बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं। टीना दत्ता को तो इस बार के बिग बॉस 16 में ही देखा गया था। बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद कंटेस्टेंट्स पार्टी में बिजी थे, लेकिन टीना दत्ता पार्टीज में इसलिए नजर नहीं आ रही थीं क्योंकि वो इस सीरियल की तैयारियों में जुटी थीं।
1678528030 screenshot 1
वही बता दे शो आने वाले 10 अप्रैल को सोनी टीवी पर रिलीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है।  वही  दोनों की जोड़ी इस शो के जरिए पहली बार बनने जा रही है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।