'The Kashmir Files' की सक्सेस से बॉलीवुड में हुई जलन, अनुपम खेर ने कह दी बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘The Kashmir Files’ की सक्सेस से बॉलीवुड में हुई जलन, अनुपम खेर ने कह दी बड़ी बात

‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है। दर्शकों को मूवी बेहद पसंद आ रही

‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है। दर्शकों को मूवी बेहद पसंद आ रही है। वही फिल्म की स्टोरी लोगों के दिलों पर गहरा असर कर रहा है। कश्मीरी पंडितों के दर्द को अब हर कोई महसूस कर रहा है। वही इस मूवी की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। वही कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी  कर दिया गया है । लेकिन बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने इस मूवी को लेकर अभी तक चुप्पी साधी हुई हैं…वही बीटाउन की चुप्पी पर अब अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री ने रिएक्ट किया है। 

बॉलीवुड की चुप्पी पर उठाया सवाल

विवेक अग्न‍िहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स इस वक्त सबसे चर्च‍ित विषय बनी हुई है. दर्शक फिल्म की इमोशनल और दमदार स्टोरीलाइन से इंप्रेस नजर आ रहे हैं… हाल ये है कि फिल्म देखने के बाद इसका खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वही बी ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बीटाउन की चुप्पी  को लेकर अनुपम खेर और फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी बात कही है।

1648537861 c6b82297 5775 4bb0 a711 e31e9c586650 1610958424

विवेक अग्निहोत्री ने कही बड़ी बात

विवेक अग्निहोत्री ने कहा- ये जरूरी नहीं है. भारत बदल रहा है. पुराने बनाए हुए आदेश अब ढह रहे हैं। फिल्म में भी हम इस्टैब्लिशमेंट को रिफर करते हैं।फिल्म में पल्लवी जोशी का एक डायलॉग है. वो कहती हैं- हुकूमत किसी की भी हो, सिस्टम तो हमारा है.विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा- लेकिन अब इसका अंत हो रहा है, क्योंकि असलियत और सच्चाई अब बाहर आ रही है. द कश्मीर फाइल्स एक सच्ची घटना है. फिल्म असली लोगों और उनकी ट्रेजेडी के बारे में है. ये बॉलीवुड के बारे में नहीं है. लोग बात कर रहे हैं.

1648537871 court orders a stay on the release of vivek agnihotri’s film the kashmir files

अनुपम खेर ने भी लगाए जमकर फटकार

वहीं, फिल्म में बेहद अहम किरदार निभाने वाले अनुपम खेर ने कहा कि ये बॉलीवुड के बारे में नहीं है। बल्कि सच्ची कहानियों के बारे में है। लोगों के कमेंट करने या नहीं करने से फर्क नहीं पड़ता है।

1648537878 4718 anupam kher shares the pain of losing his hair with a hilarious song watch video

कई सेलेब्स ने की मूवी की तारीफ

हालांकि बॉलीवुड से जुड़े कुछ एक्टर-एक्ट्रेस ने इस मूवी की तारीफ की है। जिसमे कंगना रनौत ने तो यहां तक कह दिया कि विवेक अग्निहोत्री ने इतनी अच्छी फिल्म बनाई है कि बॉलीवुड के सारे पाप धुल गए। जो लोग चूहें की तरह बिल में घुसे हैं उन्हें बाहर निकलकर इस मूवी को प्रमोट करना चाहिए। वहीं, अक्षय कुमार,रितेश देशमुख और सुनील शेट्टी ने भी इस मूवी की तारीफ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।