कथित गर्लफ्रेंड के हाथो में हाथ डाले दिखे ऋतिक, क्या अपने रिश्ते को कर चुके है क़ुबूल ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कथित गर्लफ्रेंड के हाथो में हाथ डाले दिखे ऋतिक, क्या अपने रिश्ते को कर चुके है क़ुबूल ?

ऋतिक अपनी rumoured गर्लफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर हाथो में हाथ डालते हुए नज़र आय। एक तरफ जहाँ

बीते दिनों अपनी नयी फिल्म के लुक को रिवील करते हुए ऋतिक रोशन ने सबका ध्यान उस वक़्त अपनी और खिंच लिया था जब उनकी rumoured गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद ने उनकी फोटो पर कमेंट कर दिया था।  बस फिर क्या था उसके बाद से ही ऋतिक के फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर रियेक्ट कर रहे है। 
1649162171 pjimage 2022 02 05t074108 1644027228
ऋतिक या सबा आज़ाद ने पहले कभी भी अपने रिश्तो को लेकर कुछ नहीं कहा है।  लेकिन ये सिर्फ कयास भी तो नहीं हो सकता।  अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखने वाले ऋतिक ने अपन लगता है सब जग जाहिर करने का मन बना लिया है। ऋतिक अपनी rumoured गर्लफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर हाथो में हाथ डालते हुए नज़र आय।  एक तरफ जहाँ उन्हें मीडिया के कैमरा ने घेर लिया तो वही दूसरी तरफ उनके फैंस अब उन्हें सोशल मीडिया पर टैग करके सवाल कर रहे है। 
1649157921 hrithik1200
फैंस उन्हें साथ में देखने के लिए काफी उत्सक है।  एक यूजर ने लिखा ” OMG , they are actually dating? I thought it was a rumour ” एक दूसरे यूजर ने लिखा “Okay, so this wasn’t just a rumour”। एक अन्य यूजर ने लिखा ” so, this is like officially? ऋतिक और सबा के अफेयर्स की खबरे तब फैली थी जब उन दोनों को फ़रवरी में एक साथ डिनर डेट पर देखा गया था। उसके बाद सबा को ऋतिक के फॅमिली फंक्शन में भी देखा गया जिसके बाद उनके साथ होने कि खबरों ने तूल पकड़ लिया था। 
1649157984 hrithik1
इसके आलावा दोनों स्टार्स एक दूसरे की इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी कमैंट्स करते नज़र आते है।  अभी कुछ दिन पहले ही ऋतिक एक पोस्ट पर सबा ने कमैंट्स किया था जिसके बाद ऋतिक के फैंस ने उन्हें “भाभी ” कह कर बुलाना शुरू कर दिया था। 
1649158076 whatsapp image 2022 04 05 at 3 1649153085
सबा और ऋतिक की एक्स वाइफ सुसैन काफी अच्छी दोस्त है।  सुसैन अक्सर  सबा के कॉन्सर्ट अटेंड करती है और उनके साथ वक़्त बिताती हुई भी नज़र आती है। 
1649158184 1045201 saba azad hrithik roshan sussanne khan
सबा हाल ही में एक वेब सीरीज “Rocket boys ” में नज़र आयी थी तो वही ऋतिक अपनी अगली फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग में बिजी है।  अब देखना ये होगा की ऋतिक और सबा अपने रिश्ते को कब सबके सामने खुलकर क़ुबूल करते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।