बीते दिनों अपनी नयी फिल्म के लुक को रिवील करते हुए ऋतिक रोशन ने सबका ध्यान उस वक़्त अपनी और खिंच लिया था जब उनकी rumoured गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद ने उनकी फोटो पर कमेंट कर दिया था। बस फिर क्या था उसके बाद से ही ऋतिक के फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर रियेक्ट कर रहे है।
ऋतिक या सबा आज़ाद ने पहले कभी भी अपने रिश्तो को लेकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन ये सिर्फ कयास भी तो नहीं हो सकता। अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखने वाले ऋतिक ने अपन लगता है सब जग जाहिर करने का मन बना लिया है। ऋतिक अपनी rumoured गर्लफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर हाथो में हाथ डालते हुए नज़र आय। एक तरफ जहाँ उन्हें मीडिया के कैमरा ने घेर लिया तो वही दूसरी तरफ उनके फैंस अब उन्हें सोशल मीडिया पर टैग करके सवाल कर रहे है।
फैंस उन्हें साथ में देखने के लिए काफी उत्सक है। एक यूजर ने लिखा ” OMG , they are actually dating? I thought it was a rumour ” एक दूसरे यूजर ने लिखा “Okay, so this wasn’t just a rumour”। एक अन्य यूजर ने लिखा ” so, this is like officially? ऋतिक और सबा के अफेयर्स की खबरे तब फैली थी जब उन दोनों को फ़रवरी में एक साथ डिनर डेट पर देखा गया था। उसके बाद सबा को ऋतिक के फॅमिली फंक्शन में भी देखा गया जिसके बाद उनके साथ होने कि खबरों ने तूल पकड़ लिया था।
इसके आलावा दोनों स्टार्स एक दूसरे की इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी कमैंट्स करते नज़र आते है। अभी कुछ दिन पहले ही ऋतिक एक पोस्ट पर सबा ने कमैंट्स किया था जिसके बाद ऋतिक के फैंस ने उन्हें “भाभी ” कह कर बुलाना शुरू कर दिया था।
सबा और ऋतिक की एक्स वाइफ सुसैन काफी अच्छी दोस्त है। सुसैन अक्सर सबा के कॉन्सर्ट अटेंड करती है और उनके साथ वक़्त बिताती हुई भी नज़र आती है।
सबा हाल ही में एक वेब सीरीज “Rocket boys ” में नज़र आयी थी तो वही ऋतिक अपनी अगली फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग में बिजी है। अब देखना ये होगा की ऋतिक और सबा अपने रिश्ते को कब सबके सामने खुलकर क़ुबूल करते है।