Hrithik ने शेयर की बेंच पर गुमसुम बैठी गर्लफ्रेंड Saba की तस्वीर, ट्रोल्स ने एक्ट्रेस को बता दिया पनौती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hrithik ने शेयर की बेंच पर गुमसुम बैठी गर्लफ्रेंड Saba की तस्वीर, ट्रोल्स ने एक्ट्रेस को बता दिया पनौती

काफी दिनों से व्यस्त रहने के बाद अब ऋतिक छुट्टियां मनाने निकल गए हैं। एक्टर अकेले नहीं गए

ऋतिक रोशन की हालिया
रिलीज फिल्म विक्रम वेधा बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म को
मिल-जुला रिस्पांस मिला। ऋतिक फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी थे। काफी दिनों से
व्यस्त रहने के बाद अब ऋतिक छुट्टियां मनाने निकल गए हैं। एक्टर अकेले नहीं गए हैं
उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी उनके साथ लंदन में छुट्टियों का मजा ले रही है। करवा
चौथ वाले दिन यानि की कल ऋतिक ने अपने गर्लफ्रेंड संग एक क्यूट सी फोटो पोस्ट करके
लोगों का दिल जीत लिया। वहीं, कुछ लोग एक्टर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एकबार फिर
सबा को ट्रोल कर रहे हैं।

1665729651 hrithik saba walk hand in hand at airport1200 62dd16a7ca3b2

हाल ही में ऋतिक रोशन
अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ ऋचा और अली फजल के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए
थे। इस दौरान सबा ग्रीन कलर की सलवार सूट में नजर आई थी। ऋतिक ने रिसेप्शन में सबा
के हाथों में हाथ डालें एंट्री की थी। सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज-वीडियोज खूब
वायरल हुई थी। कुछ यूजर्स ने सबा के लुक के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया था।
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में एक यूजर के कमेंट को शेयर भी किया था।

बावजूद इसके एक बार फिर सबा
को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। करवा चौथ वाले दिन ऋतिक ने सबा संग एक
तस्वीर को पोस्ट किया है। तस्वीर में ऋतिक सफेद और लाल कलर की टी-शर्ट के साथ सिर
पर कैप लगाए नजर आ रहे हैं वहीं सबा आजाद पीछे एक बेंच पर बैठी हुई है। तस्वीर देखकर
ये पता लग रहा है कि ऋतिक ने सबा को बताए बिना अचानक ही ये तस्वीर ली है।

+uTEBER+T9SS1ZERCQkClkREZGQKGRFRERCopAVEREJiUJWREQkJApZERGRkChkRUREQqKQFRERCYlCVkREJCQKWRERkZAoZEVEREKikBUREQmJQlZERCQkClkREZGQKGRFRERCopAVEREJiUJWREQkJApZERGRkPwNJI24VrMYcwUAAAAASUVORK5CYII=
9f8DK0qAnPg+3pIAAAAASUVORK5CYII=

वहीं, फोटो को पोस्ट करते
ही ट्रोल्स ने भी अपना काम शुरु कर दिया और सबा को लेकर तरह-तरह के कमेंट होने
लगे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि,
भूखी लग रही है कोई थाली रख दो रे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि, पहले वाली ज्यादा
सुंदर थी। एक यूजर ने तो सबा को पनौती बताते हुए ऋतिक को दूर रहने की सलाह तक दे
डाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।