अमेरिका में Hrithik Roshan के इवेंट को बताया गया SCAM! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका में Hrithik Roshan के इवेंट को बताया गया SCAM!

अमेरिका में ऋतिक के इवेंट पर विवाद, SCAM का आरोप

अमेरिका में ऋतिक रोशन के इवेंट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फैंस उनसे मिलने के लिए भारी रकम खर्च कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मिलने का मौका नहीं मिल रहा है। इस घटना ने टेक्सास के डलास शहर में फैंस को निराश कर दिया है।

अमेरिका में ऋतिक रोशन की दीवानगी इस कदर है कि लोग उनसे मिलने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं। लेकिन उन्हें इतने खर्चे के बाद भी अभिनेता से मिलने का मौका नहीं मिल रहा है। जिस पर अब फैंस एक्टर से शिकायत कर रहे हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन के अमेरिका टूर इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है—लेकिन इस बार वजह उनकी डांस परफॉर्मेंस या स्टाइल नहीं, बल्कि उनके एक इवेंट से जुड़ा विवाद है। दरअसल, ऋतिक रोशन इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं, जहां वो अलग-अलग शहरों में फैन मीट एंड ग्रीट जैसे इवेंट्स का हिस्सा बन रहे हैं। फैंस उन्हें देखने और मिलने के लिए भारी रकम खर्च कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में टेक्सास के डलास शहर में हुए एक कार्यक्रम ने ऋतिक के कई फैंस को मायूस कर दिया।

8

लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी नहीं मिली ऋतिक से मुलाकात

डलास में आयोजित हुए फैन मीट एंड ग्रीट इवेंट में बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे थे। कई फैंस ने तो ₹1.2 लाख से ज्यादा खर्च कर सिर्फ ऋतिक रोशन से एक तस्वीर खिंचवाने की उम्मीद में टिकट खरीदी थी। लेकिन अफसोस, इवेंट में जो अव्यवस्था सामने आई, उसने फैंस की सारी उम्मीदें तोड़ दीं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ऋतिक रोशन से मिलने के लिए मैंने 1500 डॉलर खर्च किए, लेकिन हमें एक तस्वीर भी नहीं लेने दी गई। हम घंटों लाइन में खड़े रहे और आखिर में हमें बिना मिले वापस भेज दिया गया। क्या हमने मना सुनने के लिए 2 घंटे इंतजार किया था?”

सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई नाराज़गी

अब यही नाराज़गी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर फैंस ने ऋतिक से लेकर इवेंट मैनेजमेंट तक पर सवाल उठाए हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि ये पूरा इवेंट एक “स्कैम” था, जिसमें फैंस से पैसे लेकर उन्हें धोखा दिया गया।

क्या होगा जब Shahrukh-Salman के घर पड़ेगी रेड? Ajay Devgan का मजेदार जवाब!

फैंस की इमोशनल अपील

फैंस का इमोशनल अपील– ऋतिक, आप हमारे हीरो हैं सामने आइए । एक और फैन ने ऋतिक रोशन की एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “ऋतिक, अब वक्त है कि आप आगे आएं। आपके कार्यक्रमों में युवा लड़कियों को धक्का दिया जा रहा है, और फैंस जिन्हें आपसे मिलने का सपना है, उन्हें 1500 डॉलर खर्च करने के बाद भी मना कर दिया जा रहा है। ये आपके वो फैंस हैं, जो आपको देखकर जीते हैं, जो आपके लिए सब कुछ छोड़ सकते हैं।

ऋतिक ने किया डांस, पर मैनेजमेंट रहा नाकाम

इवेंट के दौरान ऋतिक ने स्टेज पर आकर डांस किया, फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। लेकिन कई फैंस का कहना है कि उनका अनुभव सिर्फ “स्टेज शो” तक ही सीमित रह गया। जिन लोगों ने व्यक्तिगत रूप से मिलने और तस्वीर लेने के लिए हजारों डॉलर खर्च किए थे, उन्हें इस मौके से वंचित रखा गया।

1

आयोजन को बताया गया स्कैम

अब फैंस मांग कर रहे हैं कि ऋतिक रोशन खुद इस पर प्रतिक्रिया दें और फैंस के साथ हुए व्यवहार के लिए माफ़ी मांगें या फिर आयोजकों से जवाब तलब करें। कई लोग इस इवेंट को एक तरह का धोखा बता रहे हैं, जिसमें स्टार की मौजूदगी का फायदा उठाकर लोगों से पैसे वसूले गए लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।